इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का बिगुल बज गया है. इस लीग की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है . उद्घाटन मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टकराएंगी. आईपील गवर्निंग काउंसिल ने गुरुवार को पहले 21 मैचों के शेड्यूल की घोषणा की. ये मुकाबले देश के 10 अलग अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे.
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले 21 मैचों में 4 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे यानी एक दिन में 2 मुकाबले आयोजित होंगे. चारों डबल हेडर मैच वीकेंड पर आयोजित होंगे. दिन का पहला मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे. क्रिकेट फैंस को 10 टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों के कार्यक्रम का ऐलान अगले महीने के शुरू में आगामी लोक सभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद किया जाएगा.
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले 21 मैचों में 4 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे यानी एक दिन में 2 मुकाबले आयोजित होंगे. चारों डबल हेडर मैच वीकेंड पर आयोजित होंगे. दिन का पहला मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे. क्रिकेट फैंस को 10 टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों के कार्यक्रम का ऐलान अगले महीने के शुरू में आगामी लोक सभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद किया जाएगा.
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे जबकि एमएस धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स की अगुआई करेंगे. श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइटराइडर्स की कमान संभालेंगे वहीं रॉयल चैलेंजर्सब बैंगलोर की कमान फाफ डुप्लेसी के कंधों पर होगी. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन होंगे. गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल के कंधों पर होगी वहीं लखनउ सुपर जॉयंट्स की कप्तानी केएल राहुल करेंगे. डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालते दिखेंगे जबकि संजू सैमसन के पास राजस्थान रॉयल्स की कमान होगी.
5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है
दिल्ली कैपिटल्स 23 मार्च को मोहाली में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी. फॉर्मेट के अनुसार 10 टीम को 5-5 के दो ग्रुप में विभाजित किया गया है. ग्रुप चरण में प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी. हर टीम अपने ग्रुप में अन्य चार टीम से दो बार घरेलू और प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान पर खेलेगी. वह दूसरे ग्रुप में चार टीम से एक-एक बार भिड़ेगी जबकि बची हुई दो टीम दो बार एक दूसरे के आमने सामने होगी. आम चुनाव अप्रैल-मई में होने की उम्मीद है. सिर्फ एक बार 2009 में पूरा आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था जबकि 2014 में आम चुनाव के कारण स्वदेश और संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था.