प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी आज 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी ने कल देर रात कहा कि वाराणसी आगमन के बाद उन्होंने शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया, जिसका हाल ही में उद्घाटन किया गया था. प्रधानमंत्री संत गुरु रविदास जन्मस्थली भी जाएंगे, जहां वह पूजा और दर्शन करेंगे. इसके बाद वह संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान बनास डेरी का भ्रमण करेंगे. पीएम मोदी पूर्वांचल के गीर गाय पालकों से भी संवाद करेंगे. बता दें कि वाराणसी का अमूल बनास डेरी प्लांट 622 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है. रोज 8 लाख लीटर मिल्क प्रोसेसिंग की क्षमता वाले इस प्लांट से करीब 3100 लोगों को रोजगार मिल रहा है.