सोना-चांदी के खरीदारों के लिए खुशखबरी है. सोने और चांदी की साप्ताहिक कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 9 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 1,557 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली कमी आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (19 से 23 फरवरी) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 62,017 था, जो शुक्रवार तक घटकर 62,008 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 71,210 से घटकर 69,653 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है.
बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
19 फरवरी, 2024- 62,017 रुपये प्रति 10 ग्राम
20 फरवरी, 2024- 62,139 रुपये प्रति 10 ग्राम
21 फरवरी, 2024- 62,258 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 फरवरी, 2024- 62,155 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 फरवरी, 2024- 62,008 रुपये प्रति 10 ग्राम
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया यानी एम्फी (Amfi) के डेटा के मुताबिक, पिछले महीने यानी जनवरी में गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया. जनवरी में गोल्ड ईटीएफ में 657 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. यह पिछले महीने की तुलना में 7 गुना है.