सामान्य तौर पर ट्रेनों की स्पीड ब्रिज पर पहुंचने से पहले धीमी हो जाती है और उसी स्पीड में पूरा ब्रिज पार करती हैं, इसके बाद दोबारा से स्पीड पकड़ती हैं. अब भारतीय रेलवे देश में ऐसा ब्रिज बना रहा है जिस पर ट्रेन राजधानी की ‘स्पीड’ से दौड़ सकेगी, खास बात यह है कि यह ब्रिज नदी या झील के ऊपर नहीं बल्कि समुद्र के ऊपर बन रहा है. जो रामेश्वरम को रेलवे मार्ग से जोड़ेगा. यह पूरा ट्रैक जून 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा और यानी जुलाई से इस पर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी.
रामेश्वरम एक आईलैंड है, इस पर जाने के लिए पहले सड़क और रेल दो मार्ग थे. समुद्र पर बना रेलवे ब्रिज 110 वर्ष के करीब पुराना हो गया था. सुरक्षा को ध्यान रखते हुए इससे दिसंबर 2022 से ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था. साथ ही, नवंबर 2019 से नए ब्रिज का निर्माण शुरू कर दिया गया.