Home देश शेयर बाजार 66 अंक चढ़ा, 22,400 के करीब बंद हुआ निफ्टी

शेयर बाजार 66 अंक चढ़ा, 22,400 के करीब बंद हुआ निफ्टी

0

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार (Share Market) दायरे में रहा. सोमवार (4 मार्च) को सेंसेक्स और निफ्टी लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद हुए हैं. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स (Sensex) 66.14 अंक यानी 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 73,872.29 अंक पर बंद हुआ. वहीं, पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 27.20 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 22,405.60 अंक पर बंद हुआ.

सोमवार के कारोबार में NTPC, HDFC Life and Power Grid टॉप गेनर रहे. वहीं JSW Steel, Eicher Motors और M&M टॉप लूजर रहे.सोमवार के कारोबार में NTPC, HDFC Life and Power Grid टॉप गेनर रहे. वहीं JSW Steel, Eicher Motors और M&M टॉप लूजर रहे.

भारत की अर्थव्यवस्था के लिए एक और अच्छी खबर है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने साल 2024 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को बढ़ाया है. मूडीज ने 2024 कैलेंडर ईयर के लिए भारतीय के आर्थिक विकास दर के अनुमान को 6.1 फीसदी से बढ़ाकर 6.8 फीसदी कर दिया है.

बीते कारोबारी सत्र यानी 2 मार्च को स्थानीय शेयर बाजारों में सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुए. स्पेशल ट्रेडिंग के दूसरे सेशन में सेंसेक्स 60.80 अंक या 0.08 फीसदी चढ़कर 73,806.15 के अपने ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 39.65 अंक या 0.18 फीसदी बढ़कर 22,378.40 के नए उच्च स्तर पर बंद हुआ था.