Home देश फंस गई BJP ! किसी की कटी टिकट तो किसी ने चुनाव...

फंस गई BJP ! किसी की कटी टिकट तो किसी ने चुनाव लड़ने से ही किया मना

0

गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने सोशल मीडिया प्लेफार्म पर पोस्ट कर बताया कि लोकसभा सीट चुनाव लड़ने की अपनी दावेदारी को वापस लेने का ऐलान किया है. 2021 में जब गुजरात में बीजेपी ने नो रिपीट थ्योरी लागू की थी, तब नितिन पटेल मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के डिप्टी थे.

बीजेपी ने इसके बाद नितिन पटेल को विधानसभा चुनावों में भी टिकट नहीं दिया था, हालांकि तब भी उन्होंने बीजेपी की लिस्ट घोषित होने पूर्व ही चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा व्यक्त की थी. अब एक बार फिर से लोकसभा चुनावों की पहली लिस्ट आने के बाद नितिन पटेल ने अपनी उम्मीदवारी के दावे को वापस ले लिया है. फेसबुक पोस्ट में नितिन पटेल ने लिखा है कि मेहसाणा लोकसभा सीट में मैंने कई सारे कारणों से अपनी दावेदारी की थी. पिछली रात राज्य की 15 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो गया. इस बीच महेसाणा के लिए प्रत्याशी के चयन की प्रक्रिया चल रही है. इससे पहले मैं बीजेपी उम्मीदवार बनने की दावेदारी को वापस ले रहा हूं.