Home देश इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन और Swiggy ने मिलाया हाथ, 59...

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन और Swiggy ने मिलाया हाथ, 59 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा

0

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी  और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के बीच ट्रेनों में प्री-ऑर्डर किए गए भोजन की डिलीवरी के लिए एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए गए हैं. शुरू में यह सुविधा 4 रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध होगी. स्विगी 12 मार्च से बेंगलुरु, भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को भोजन पहुंचाने की यह सर्विस देगी. पार्टनरशिप का लक्ष्य अगले 6 महीनों में 59 से ज्यादा स्टेशनों तक इस सर्विस का विस्तार करना है.

आईआरसीटीसी के सीएमडी  संजय कुमार जैन ने बताया कि आईआरसीटीसी A और A1 क्लास में लगभग 350 स्टेशनों पर ई-कैटरिंग करता है. मेल एक्सप्रेस ट्रेनें इन स्टेशनों पर अधिक समय तक रुकती हैं और इसलिए डिलीवरी करना आसान है.

जोमैटो समेत 17 एग्रीगेटर्स के साथ काम कर रहा है IRCTC
जैन ने कहा, “हम पहले से ही जोमैटो समेत 17 एग्रीगेटर्स के साथ काम कर रहे हैं. इस साल हमारा ई-कैटरिंग बिजनेस पहले ही 30 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमा चुका है. हम प्रति दिन 60,000 मिल्स दे रहे हैं और लगभग जीरो फीसदी शिकायत दर पर.”