Home छत्तीसगढ़ शक्ति वंदन कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

शक्ति वंदन कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

0

विकसित भारत की परिकल्पना में महिलाओं का अहम योगदान

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 6 मार्च 2024/जिले में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन बिहान द्वारा गठित महिला स्वसहायता समूहों एवं ग्राम संगठन संकुल स्तरीय संगठनों के पदाधिकारियों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल से लाइव कार्यक्रम के द्वारा जिले की महिलाओं को संबोधित किया।
           कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन एवं परियोजना निदेषक श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर के निर्देशन में जिला पंचायत डीआरडीए में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आमंत्रित अतिथियों ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महतारी वंदना योजना, मुद्रा योजना, सपोर्ट ट्रेनिंग एंड एम्प्लॉयमेंट प्रोग्राम फॉर वीमेन राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुकन्या योजना, महिला बचत सम्मान योजना, सरकारी ई-मार्केटप्लेस, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, समग्र पोषण के लिए प्रधानमंत्री की व्यापक योजना, उद्यमी सखी, प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी कार्यक्रम, ई श्रम कार्ड योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
           कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के हितार्थ किस प्रकार कार्य किया जा रहा है, इस संबंध में बताया और शासन महतारी वंदन योजना के माध्यम से किस प्रकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की ओर पहल कर रही है, की जानकारी दी। परियोजना निदेशक कौशल प्रसाद तेंदुलकर ने कहा कि शासन द्वारा महिलाओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ स्व सहायता समूहों की महिलाए को मिले, यह सुनिश्चित होना चाहिए। प्रत्येक ग्राम संगठन स्तर पर एवं क्लस्टर स्तर पर समूह बैठकों के दौरान यह सुनिश्चित किया जाये कि शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक महिला वर्ग को मिले खासकर विशेष जनजाति बैगा बाहुल्य क्षेत्रों में।
             जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम श्री दुर्गाशंकर सोनी ने बताया कि जिले में शासन की विभिन्न योजनाओं के कर्न्वजेन्स एवं बैंक लिंकेज और मिशन द्वारा प्रदाय किये जा रहे चक्रीय निधि एवं सामुदायिक निवेश निधि के माध्यम से महिलाएं एक से अधिक रोजगार कर प्रधानमंत्री के लखपति पहल के तहत लखपति बन रही हैं। जिले में अब तक 11 हजार 118 महिलाएं लखपति बन चुकी है। शासन द्वारा चलाई जा रही योजना से आगे भी महिलाओं को एक से अधिक रोजगार कर लखपति बनाने हेतु मिशन कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में राकेश चतुर्वेदी, लूषन राठौर, प्रखर तिवारी, पवन पैकरा, श्रीमती रमा राठौर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।