Home छत्तीसगढ़ प्रतिबंधित दवाओं के कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में दो सप्लायर गिरफ्तार

प्रतिबंधित दवाओं के कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में दो सप्लायर गिरफ्तार

0

ज़िला ब्यूरो चीफ़ विकाश कुमार रजक की ख़ास रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही

थाना गौरेला
अपराध क्रमांक:- 92/2024
धाराः- 21, 22 सी एनडीपीएस एक्ट

जप्ती 20 नग buprenarphine ip, 18 नग avil ip, 42 पत्ता ALPRAZOLAM TAB. 3 मोबाइल कीमत बिक्री रकम 11000.00 रुपया एक मोटर साइकिल होंडा साइन CG 31 A 6291 *कुल कीमती 96835 रुपया*

नाम आरोपी
1 शंकर कुशवाहा पिता स्वर्गीय श्यामलाल कुशवाह उम्र 38 साल निवासी पुरानी बस्ती पेंड्रा
2.विनोद मिश्रा पिता शिवजी मिश्रा उम्र 29 साल विद्यानगर पेंड्रा

नशे के खिलाफ प्रभावी रोक संबंध में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री श्याम कुमार सिदार के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारियों एवम् साइबर सेल को जिले में नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे।

इसी तारतम्य में साइबर सेल प्रभारी सुरेश ध्रुव को सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटर साइकिल होंडा साइन CG 31 A 6291 में दो व्यक्ति खोडरी की ओर से गौरेला की तरफ आ रहे है जो काफी मात्रा में नशीली दवाएं रखे है। साइबर सेल प्रभारी के द्वारा घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल आवत कराया गया इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री श्याम कुमार सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरेला एवं सायबर सेल को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किये।

थाना गौरेला एवं सायबर सेल की टीम के द्वारा खोडरी रेलवे फाटक के पास घेराबंदी कर मोटर साइकिल सवारों को हिरासत में लिया गया जिनसे प्रतिबंधित एम्पूल, टेबलेट, बिक्रीरकम, मोबाइल आदि जप्त किया गया है। नारकोटिक एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए कार्यवाही किया जाकर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है ।

संपूर्ण कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक श्री सुरेश ध्रुव ,प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, चौपाल सिंह आरक्षक राजेश शर्मा, महेंद्र परस्ते तथा थाना प्रभारी गौरेला श्री सौरभ सिंह सहायक उप निरीक्षक अशोक कश्यप की सराहनीय भूमिका रही।