Home देश छोटी बचत योजनाओं पर सरकार का ऐलान, FY25 की पहली तिमाही के...

छोटी बचत योजनाओं पर सरकार का ऐलान, FY25 की पहली तिमाही के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं

0

नए वित्त वर्ष शुरू होने से पहले मोदी सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ समेत स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश करने वालों के लिए बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, सरकार ने अप्रैल से जून तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Small Savings Schemes) पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. बता दें कि सरकार हर तिमाही में इन स्कीम्स की दरों की समीक्षा सकती है.

यह नई दरें 1 अप्रैल से 30 जून तक लागू रहेंगी. सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम (SCSS), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), पीपीएफ (PPF), किसान विकास पात्र (KVP) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में निवेश पर पहले की तरफ ब्याज मिलता रहेगा.

वित्त मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
वित्त मंत्रालय ने इस संदर्भ में शुक्रवार को अधिसूचना जारी की. अधिसूचना के मुताबिक, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए विभिन्न स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) के लिए अधिसूचित दरों के समान होंगी.’’

अप्रैल-जून 2024 में किस स्कीम में कितना मिल रहा है ब्याज?
सेविंग्स डिपॉजिट- 4.0 फीसदी ब्याज
1 साल के टाइम डिपॉजिट- 6.9 फीसदी ब्याज
2 साल के टाइम डिपॉजिट- 7.0 फीसदी ब्याज
3 साल के टाइम डिपॉजिट- 7.1 फीसदी ब्याज
5 साल के टाइम डिपॉजिट- 7.5 फीसदी ब्याज
5 साल के रेकरिंग डिपॉजिट- 6.7 फीसदी ब्याज
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम- 8.2 फीसदी ब्याज
मंथली इनकम अकाउंट- 7.4 फीसदी ब्याज
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट- 7.7 फीसदी ब्याज
पब्लिक प्रोविडेंट फंड- 7.1 फीसदी ब्याज
किसान विकास पत्र- 7.5 फीसदी ब्याज (115 महीने में मैच्योरिटी पर)
सुकन्या समृद्धि योजना- 8.2 फीसदी ब्याज