Home देश चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर बोले, FY24 में 8 फीसदी के करीब रहेगी जीडीपी...

चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर बोले, FY24 में 8 फीसदी के करीब रहेगी जीडीपी ग्रोथ रेट

0

देश के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर यानी सीईए वी अनंत नागेश्‍वरन (Dr V Anantha Nageswaran) ने मंगलवार (12 मार्च) को कहा कि इंडस्ट्री और सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में तेजी के कारण वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की रियल जीडीपी (Real GDP) की ग्रोथ रेट 8 फीसदी के करीब रहेगी. उन्होंने एसोसिएशन ऑफ रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स (ARIA) के एक कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि ग्रोथ मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिक्स के 7.6 फीसदी के अनुमान से ज्यादा होगी.

नागेश्‍वरन ने कहा कि निकट अवधि में भारत की संभावनाओं के बारे में आशावादी होने के कई कारण हैं. नागेश्वरन ने कहा, ”अगर चौथी तिमाही के जीडीपी डेटा उस गति से बहुत कम नहीं होते हैं, जो हमने पहली तीन तिमाहियों में देखे हैं, तो जीडीपी की ग्रोथ रेट 7.6 फीसदी के बजाय 8 फीसदी के करीब रहेगी.” गौरतलब है कि मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिक्स ने चालू वित्त वर्ष में ग्रोथ रेट 7.6 फीसदी रहने का अनुमान जताया है.