Home देश फरवरी में रिटेल इनफ्लेशन घटकर 5.09% पर, 4 महीने के निचले स्तर...

फरवरी में रिटेल इनफ्लेशन घटकर 5.09% पर, 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंची

0

आम लोगों को महंगाई के मोर्चे पर राहत मिली है. दरअसल, भारत की खुदरा महंगाई (Retail Inflation) फरवरी महीने में 4 महीने के निचले स्तर 5.09 फीसदी पर आ गई. जनवरी में खुदरा महंगाई दर 5.1 फीसदी थी. मंगलवार (12 मार्च) को नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (NSO) की ओर से जारी आधिकारिक डेटा में यह जानकारी दी गई.

कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित महंगाई जनवरी में 5.1 फीसदी और फरवरी, 2023 में 6.44 फीसदी थी. एनएसओ के डेटा के मुताबिक, खाद्य वस्तुओं की महंगाई फरवरी में 8.66 फीसदी रही जो इससे पिछले महीने 8.3 फीसदी से मामूली ज्यादा है.

RBI को खुदरा महंगाई 2% घट-बढ़ के साथ 4% पर रखने की जिम्मेदारी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को खुदरा महंगाई 2 फीसदी घट-बढ़ के साथ 4 फीसदी पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है. फरवरी में महंगाई दर लगातार छठे महीने आरबीआई के 2 से 6 फीसदी के संतोषजनक दायरे में है. आरबीआई ने पिछले महीने मौद्रिक नीति समीक्षा में महंगाई के 2023-24 में 5.4 फीसदी रहने का अनुमान जताया था.