Home छत्तीसगढ़ कुंवरपुर स्थित जय बजरंग ट्रेडर्स में 170000 रुपए की हुई चोरी सीसी...

कुंवरपुर स्थित जय बजरंग ट्रेडर्स में 170000 रुपए की हुई चोरी सीसी टीवी कैमरे में घटनाक्रम कैद मौके पर पहुंची पुलिस

0

पूर्व में भी घर से 6 लाख के जेवरात की हुई थी चोरी अब तक पुलिस जांच है अधूरी

लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित कुंवरपुर जय बजरंग ट्रेडर्स में 170000 लाख रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद है। सूचना उपरांत शनिवार की सुबह लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 130 स्थित कुंवरपुर जय बजरंग ट्रेडर्स के संचालक अमन तायल प्रतिदिन की भांति 23 मार्च दिन शनिवार की सुबह 9 बजे दुकान खोलने पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि पीछे का दरवाजे के ताला टूटा हुआ है। और अंदर के सामान बिखरे पड़े हैं। लकड़ी तिजोरी में रखें 170000 लाख रुपए को भी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है।जिसके बाद दुकान संचालक अमन तायल और उनके पिता दिनेश तायल के द्वारा घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी ।लखनपुर थाना प्रभारी मनोज प्रजापति दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और चोरी की घटना के संबंध में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि जय बजरंग बस सर्विस और कांग्रेस नेता दिनेश तायल के घर में विधानसभा चुनाव के दरमियान घर में ₹6लाख रुपए की जेवरात की चोरी हुई थी। जिसे लेकर कांग्रेस नेता व जय बजरंग बस सर्विस के मालिक दिनेश तायल के द्वारा लखनपुर थाने में चोरी के संबंध में तत्कालीन थाना प्रभारी एल आर चौहान को रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया था। पूर्व में हुई चोरी के मामले में पुलिस के द्वारा अब तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। क्षेत्र में लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। परंतु पुलिस चोरी पर अंकुश लगाने नाकाम नजर आ रही है। और कहीं ना कहीं पुलिस के कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। जय बजरंग बस सर्विस मालिक और कांग्रेस नेता दिनेश तायल के घर और दुकान में 4 महीने के अंदर दो बार चोरी की घटनाक्रम होने से उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा रही है।