Home छत्तीसगढ़ बच्चो को सकारात्मक अनुभव देना बनता है विकास का माध्यम :...

बच्चो को सकारात्मक अनुभव देना बनता है विकास का माध्यम : टांडे

0

विकास खण्ड स्तरीय तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण”प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल एवम शिक्षा विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या कोटा में आयोजित किया गया l
प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित किया गया l प्रशिक्षण सत्र के दौरान आदरणीय श्री विजय टांडे सर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कोटा ने बच्चो को पोषण एवम खेल के आलावा उनके रुचि अनुरूप सकारात्मक अनुभव देने से वे अच्छा करने की कोशिश करते है उन्होने कहा कि फाउंडेशन और प्री प्राइमरी के बच्चे तीन वर्षो में प्राथमिक शिक्षा के योग्य बन सके आधार के मजबूत होने से उनके आगे की पढ़ाई और जीवन और भी बेहतर होंगे l श्री प्रमोद शुक्ला विकास खंड श्रोत समन्वयक कोटा ने बच्चो के समग्र विकास में प्रभारी एवम पालकों की सहभागीता, को प्राथमिकता देते हुए निरंतर और अपने बेहतर कर्तव्यो के निर्वहन हेतु सबको प्रेरित किये l
तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रभारियों को खेल खेल में गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न बिंदुओं पर समझ विकसित कर बच्चो को आनंददायी माहौल में निरंतर आगे बढ़ाने प्रेरित किया गया l
जिसमें प्रथम दिवस_ ई सी सी ई का परिचय एवम महत्त्व, बच्चो की अवधारणा एवम अधिगम शैली, विकास के आयाम, स्कूल रेडीनेस, प्रारम्भिक वर्षो के लिए शिक्षण पद्धति, अनुकुल शिक्षण परिवेश, द्वितीय दिवस _एडल्ट लर्निंग प्रिंसिपल, थीम आधारित पाठ्यक्रम, दैनिक शिक्षण योजना एवम गतिविधि पुस्तक का परिचय टी एल एम की उपयोगिता, कविता, कहानी गतिविधिया, एम टी द्वारा दैनिक शिक्षण योजना का प्रस्तुतिकरण, तृतीय दिवस _दैनिक शिक्षण योजना का प्रदर्शन, भाषा गणित एवम संज्ञानात्मक विकास तथा उससे गतिविधि, ई एल पी एस की समझ, आगामी कार्य योजना इत्यादि विषयो पर चर्चा कर बच्चो की समग्र विकास करने एवम प्राथमिक शिक्षा के लिए तैयार करने प्रोत्साहित किया गया l जिला डाइट पेंड्रा प्रशिक्षण प्रभारी श्री विकास वर्मा सर के मार्गदर्शन एवम ब्लॉक प्रशिक्षण प्रभारी श्री भूपेशचंद्र पाण्डे, श्री राजकुमार कोरी सर के नेतृत्व में मास्टर ट्रेनर श्री काशी राम साहू सर, श्री चंदप्रकाश साहू, श्री दिनेश चतुर्वेदी, श्री मती दीप्ति दीक्षित, श्री चंद्रप्रकाश तिवारी श्री नारायण नायक सर का प्रशिक्षण में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा l