Home छत्तीसगढ़ होली में 35 साल से पौधारोपण कर रहे शिक्षक, पर्यावरण संरक्षण को...

होली में 35 साल से पौधारोपण कर रहे शिक्षक, पर्यावरण संरक्षण को लेकर दे रहे संदेश

0

बता दें कि शासकीय प्राथमिक शाला पैजनी के प्रधान पाठक चूड़ामणि वर्मा की ओर से साल 1990 से प्रतिवर्ष होली पर्व पर छायादार और फलदार पौधा लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा, होली की हुड़दंग और नशापान से दूर रखते हुए युवाओं में प्रेम, भाईचारा और शांति बनाए रखने की संदेश देता आ रहे हैं. इन 35 वर्षों में उन्होंने लगभग 30 पौधे सुरक्षित किए हैं.

शिक्षक चूड़ामणि वर्मा ने बताया कि होली का त्योहार आपसी भाईचारा बढ़ाने का त्योहार है. साथ ही होली में लकड़ी भी जलती है तो उसका भी होना आवश्यक है. कारण हम जो बोएंगे वहीं काटेंगे, इसलिए मैं अपने गांव के युवाओं और बुजुर्गों के साथ एक पौधा जरूर लगाता हूं और सभी से अपेक्षा भी है पौधा जरूर लगाएं. पौधारोपण के दौरान ग्राम के सरपंच खेतरसिंह ध्रुव, पंच और गीतांजली वर्मा, रोहित कुमार वर्मा, उज्जवल वर्मा, कमल वर्मा, लीलाधर वर्मा आदि उपस्थित रहे.