Home छत्तीसगढ़ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम: मनरेगा श्रमिकों और महुआ बीन रहे ग्रामीणों ने ली...

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम: मनरेगा श्रमिकों और महुआ बीन रहे ग्रामीणों ने ली शत-प्रतिशत मतदान की शपथ

0

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मनरेगा श्रमिको और महुआ बीन रहे ग्रामीणों को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई। जिले में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान करने से जिले का कोई भी मतदाता नहीं छूटे इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मण्डारी के मार्गदर्शन और जिला स्वीप नोडल श्री कौशल प्रसाद तेेन्दुलकर के नेतृत्व में आज मनरेगा श्रमिकों और महुआ बीन रहे ग्रामीणों एवं स्वसहायता समूहांे की महिलाओं को उनके कार्यक्षेत्र पर ही शत-प्रतिशत मतदान के जागरूक किया गया और उन्हे स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई गई।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले में मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इसके तहत जिला आजीविका मिशन प्रबंधक दुर्गाशंकर सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक जायसवाल, आंकाक्षी ब्लाक फेलो स्नेह गुप्ता ने मरवाही विकासखण्ड के ग्राम डांेगरिया, सिवनी, अण्डी एवं नगवाही में ग्रामीणों को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से सभी वर्ग के मतदाताओं-बैगा जनजाति, दिव्यांग, युवा मतदाता, नववधु मतदाताओं पर विशेष रूप से केन्द्रित किया जा रहा है।