मेट्रो किसी भी शहर की धड़कन बन चुकी है. लोग मेट्रो के जरिए आसानी से एसी में सफर करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं. हालांकि, हैदराबाद मेट्रो (Hyderabad Metro) ने अपना सफर महंगा कर दिया है. हैदराबाद मेट्रो ने यात्रियों को झटका देते हुए किराए में 10 फीसदी का इजाफा किया है. साथ ही हॉलिडे कार्ड (Hyderabad Metro Holiday Card) को भी खत्म कर दिया गया है. इस कार्ड की मदद से यात्री सिर्फ 59 रुपये रोजाना के खर्च में मेट्रो से सफर कर सकते थे.
जनता को गर्मियों में दे दिया जोर का झटका
हिंदुस्तान टाइम्स तेलुगु की रिपोर्ट के अनुसार, अचानक से बढ़ाए गए इस किराए से जनता सकते में है. गर्मियां बढ़ने के साथ ही मेट्रो से ट्रेवल करने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा था. एक और झटका हॉलिडे कार्ड के रूप में लगा है. इस कार्ड से लोगों का काफी पैसा बच जाता था. वह इस कार्ड की मदद से 59 रुपये में शनिवार और रविवार को पूरे दिन और सोमवार से शुक्रवार सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक यात्रा कर सकते थे.
किराया बढ़ने से लोगों में असंतोष
हैदराबाद मेट्रो द्वारा किराया बढ़ाने से लोगों में काफी असंतोष है. लोग पहले से हैदराबाद मेट्रो की सेवाओं पर उंगलियां उठा रहे थे और अब किराया भी बढ़ा दिया गया है. मेट्रो ने धीरे-धीरे करके कई तरह के डिस्काउंट और ऑफर पहले ही खत्म कर दिए थे. यात्रियों ने मेट्रो प्रशासन से इस निर्णय पर फिर से विचार करने का आग्रह किया है. साथ ही किराया निर्धारित करने के लिए पॉलिसी बनाने की मांग की है. अभी तक किराया बढ़ाने पर हैदराबाद मेट्रो ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है. इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर भी चर्चा शुरू हो चुकी है.