Home देश सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी है., कीमत पढ़ नहीं कर पाएंगे...

सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी है., कीमत पढ़ नहीं कर पाएंगे यकीन

0

सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी है. सोमवार के बाद मंगलवार (9 अप्रैल) को यह फिर नए शिखर पर पहुंच गया. मजबूत ग्लोबल ट्रेंड के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला जारी रखते हुए सोना और चांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 140 रुपये रुपये के उछाल के साथ 71,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 71,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
चांदी की कीमत भी 500 रुपये की तेजी के साथ 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में तेजी
विदेशी बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोने की कीमतें 2,350 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस तक चढ़ गईं, जो पिछले बंद से 14 अमेरिकी डॉलर ज्यादा है. चांदी भी बढ़त के साथ 28.04 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थीं. पिछले सत्र में यह 27.80 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बंद हई थी.

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.