पेंड्रा । जिले में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विशाल जनसभा का आयोजन किया गया ।
जिले के मरवाही विधानसभा और कोरबा लोकसभा के ग्राम अंडी में आयोजित किया गया । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री बनने के पश्चात पहली बार जिले में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित किया । वहीं, आमसभा में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कोरबा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय, जिले के प्रभारी मंत्री एवं छ०ग० शासन में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, कोरबा लोकसभा प्रभारी एवं विधायक धरमलाल कौशिक, लोकसभा सह- संयोजक मनोज शर्मा, जिला भाजपा प्रभारी डॉ. जयप्रकाश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह राठौर , मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची उपस्थित रहे।
वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहली बार कोरबा लोकसभा क्षेत्र के मरवाही विधानसभा के अंडी गांव में कोरबा संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी सरोज पांडे के पक्ष में चुनावी आमसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में प्रत्याशी के लिए वोट मांगा ।
इस दौरान साय ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की योजनाओं को बतलाते हुए भाजपा को जीत दिलाने की बात कही, साथ में प्रदेश की पिछली सरकार पर तीखा प्रहार किया । वहीं, प्रदेश की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 7 मई को मतदाताओं से अपनी बहुमूल्य वोट देने की अपील की ।
श्री साय ने कहा कि लोकसभा का यह चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण है, नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सबका साथ सबका विकास संकल्प को लेकर काम कर रही है, चुनावी सभा में कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार पर भी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जमकर हमला किया भूपेश बघेल सरकार पर लगाते हुए कहा कि उनके शासन में शराब की दुकानों में दो-दो केस काउंटर हुआ करता था, एक सरकार का और एक सोनिया, राहुल गांधी का भ्रष्टाचार इतना किया कि उनके भ्रष्टाचारी अभी तक जेल की हवा खा रहे हैं साथ ही 11 की 11 लोकसभा सीट जीतकर देना है और मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।
आज कांग्रेस के बड़े बड़े नेता अधिकारी जो सरकार का सहयोग किया भ्रष्टाचार किया वो सभी आज जेल में है।
कांग्रेस ने 55 से 60 साल सिर्फ कांग्रेस को लूटने का काम किया है जिसका परिणाम वह भोग रहे हैं कांग्रेस पार्टी डूबता हुआ जहाज है सब कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं।।आमसभा के दौरान विष्णु देव साय के समक्ष काफी संख्या में कांग्रेसी भाजपा प्रवेश किए जिन्हें मुख्यमंत्री ने भाजपा का गमछा पहनाकर भाजपा में प्रवेश दिलाया। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, कोरबा लोकसभा की प्रत्याशी सरोज पांडेय, के साथ ही मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची के द्वारा विशाल जनसभा को संबोधित किया गया। वहीं, इस अवसर पर प्रमुख रूप से कन्हैया राठौर, राकेश चतुर्वेदी, राजा उपेंद्र सिंह, नीरज जैन, मनीष श्रीवास, संदीप जायसवाल, गोपाल अग्रवाल, जय प्रकाश शिवदाशनी, विनय सूर्यवानी, मनीष श्रीवास, बृजलाल सिंह राठौर, तापस शर्मा, मुकेश दुबे, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, आशुतोष मिश्रा, अंकुर गुप्ता, अनिमेष, अनुपम पांडेय, सौरभ अग्रवाल, कुबेर सर्राठी, दीपक शर्मा, अरुण तिवारी, मथुरा प्रसाद सोनी, द्वारिका सोनी, विपिन जैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।