Home छत्तीसगढ़ शिवकुमार छत्रवाणी को मिला राष्टीय संगोष्ठी अवॉर्ड

शिवकुमार छत्रवाणी को मिला राष्टीय संगोष्ठी अवॉर्ड

0

संविधान पवित्र ग्रंथ है-भारतरत्न डाँ०भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के पुर्व संध्या पर गोपाल किरन समाज सेवी संस्था मध्यप्रदेश द्वारा प्रजातांत्रिक मूल्यों के विकास में डाँ०भीमराव अम्बेडकर जी का योगदान विषय पर अंतर्राष्ट्रीय शोध सेमिनार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन बिलासपुर शासकीय जे०पी०वर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया यह कार्यक्रम पूर्णं सादगी एवं भव्यता के साथ चार चरणों में आयोजित हुआ। सेमिनार प्रारंभ में अतिथियों द्वारा बाबा साहेब डाँ०भीमराव अम्बेडकर जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया। फिर संविधान की प्रस्तावना का वाचन जलेश्वर द्वारा किया गया। फिर अतिथयों एवं उपस्थित विद्वान जनों द्वारा प्रजातांत्रिक मूल्यों के विकास में डाँ०भीमराव का योगदान विषय पर अपनी अपनी व्याख्यान प्रस्तुत किये। इस अवसर पर डाँ०भीमराव गिरधारी अग्रवाल कुल सचिव थावे विश्वविद्यालय बिहार द्वारा शोध छात्रों को पी०एच०डी० की उपाधि प्रदान की। तदोपरांत अवार्ड वितरण किया गया जिसमें शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिलदहा के प्रधान पाठक शिवकुमार छत्रवाणी को सिंबल आँफ नालेज, भारतरत्न बाबा साहेब डाँ०भीमराव अम्बेडकर लाईफ टाइम इंटरनेशनल आईकाँन अवार्ड “सावित्री बाई फुले इंटरनेशनल आईकाँन टीचर्स शिरोमणि रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया।
इस अवसर पर श्री राजेंद्र रंजन गायकवाड़ पूर्व केंद्रीय जेल अधीक्षक, एस०एल०निराला प्राचार्य जे०पी०वर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर, अनीता प्रभा नींद(एस०डी०ओ०पी) बिलासपुर, जी०सी०भारद्वाज, डाँ०गिरधारी अग्रवाल सचिव थावे विश्वविद्यालय बिहार, जितेंद्र पाले जिला परियोजना अधिकारी (लिटरेसी) बिलासपुर, समाज सेवी संस्थान के अध्यक्ष श्री प्रकाश सिह निमराजे, एस०आर०कुर्रे अपर कलेक्टर, एम०आर०चेलक अपर कलेक्टर, प्रभाकर ग्वाल(पु्र्व सी०बी०आई० मजिस्ट्रेट) आदि उपस्थित रहें।