छत्तीसगढ़ में इस बार अप्रैल माह में लू चलने के आसार कम ही है. बार-बार मौसम में हो रहे बदलाव के कारण यह स्थिति बनी है. इधर, रायपुर में पारा भी बढ़ रहा है. भारी उमस के कारण मौसम असहनीय रहा. सामान्यतः अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में प्रदेश में लू की स्थिति बनने लगती है. अप्रैल के पहले पखवाड़े में ही दो बार मौसम करवट ले चुका है, जिससे तापमान में भारी गिरावट आई थी.
प्रदेश में आने वाले तीन दिनों में अधितकम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री डोंगरगढ़ का और सबसे न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री नारायणपुर का दर्ज किया गया है. प्रदेश में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार है. साथ ही एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ व वज्रपात और हल्की बारिश होने की संभावना है. 20 अप्रैल से प्रदेश में मेघ गर्जन एवं अंधड़ चलने की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है.
कई जिलों का तापमान 40 डिग्री से अधिक
मौसम विभाग ने बीजापुर का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री, राजनांदगांव का 42 डिग्री, दंतेवाड़ा का 41.9 डिग्री, बस्तर का 41.6 डिग्री, बिलासपुर का 41.2 डिग्री, कोरिया का 38.8 डिग्री, सूरजपुर का 39.6 डिग्री, बलरामपुर का 39.1 जशपुर 38.4 डिग्री, सरगुजा का 38.5 डिग्री, कोरबा का 40.9 डिग्री, महासमुंद का 40.3 डिग्री, रायपुर का 40.7 डिग्री, दुर्ग का 40.4 डिग्री, बालोद का 39.9 डिग्री, कांकेर 39.9 डिग्री और नारायणपुर का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री दर्ज किया है.
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ के कोरिया का न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री, सूरजपुर 28.1 डिग्री, बलरामपुर 22.2 डिग्री, सरगुजा 22.2 डिग्री, जशपुर 20.2 डिग्री, कोरबा 24.5 डिग्री, बिलासपुर 23.8 डिग्री, रायपुर 26.2 डिग्री, दुर्ग 23.6 डिग्री, राजनांदगांव 25 डिग्री, बालोद 24.6 डिग्री, कांकेर 21.4 डिग्री, नारायणपुर 20.4 डिग्री, बस्तर 24.3 डिग्री, बीजापुर 24.6 डिग्री और दंतेवाड़ा का न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.