Home छत्तीसगढ़ मतदाता जागरूकता रैली में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया

मतदाता जागरूकता रैली में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया

0

रतनपुर– शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिरगहनी के शिक्षकों के द्वारा ग्राम सेमरा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई ।इस रैली में सेमरा के महिलाओं ने भारी संख्या में बढ़-चढ़कर भाग लिया ।नए मतदाताओं को प्रधान पाठक दिनेश पांडेय के द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस चुनई तिहार में सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है, ताकि हमारे बिलासपुर जिले का मतदान शत-प्रतिशत करने का प्रयास करना है। शिक्षक ओमप्रकाश जायसवाल ने 18 वर्ष से लेकर वरिष्ठ नागरिक एवं सभी मतदाताओं को मतदान करने का आग्रह किया ।यह रैली सेमरा गांव के गलियों से होती हुई सफलतापूर्वक निकाली गई। महिलाओं ने स्व स्फूर्त इस रैली में भाग लिया ।इस रैली में जागरूकता नारों से लगातार रैली गूंज रही थी। कार्यक्रम में नये मतदाताओं ने सम्मान पाकर शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ महिलाओं ,देव कुमार लास्कर ,प्रमिला लास्कर,मितानिन ,सफाई कर्मी, स्व सहायता समूह के सदस्य एवं छात्र-छात्राओं ने रैली में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।