Home छत्तीसगढ़ जिले में विगत दिनों मिले सफेद भालू के शावक को लाया...

जिले में विगत दिनों मिले सफेद भालू के शावक को लाया गया पेंड्रा के उद्यान।।

0

रायपुर से आई विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम इसका उपचार और कर रही है निगरानी।।

उद्यान में भालू के शावक को रखे जाने के कारण उद्यान में किसी भी प्रकार के बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही के लिए पूरी तरीके से लगा दिया गया है प्रतिबंध, चारों तरफ से उद्यान में प्रवेश के रास्ते कर दिया गया है बंद।।

पेंड्रा। जिले में कल पेंड्रा वन परिक्षेत्र में सफेद भालू वन विभाग को मिला था। जहां मिले सफेद भालू के शावक को पेंड्रा के उद्यान लाया गया है। जहां सफेद भालू को रायपुर से आई विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम इसका उपचार और निगरानी कर रही है। वहीं उद्यान में भालू के शावक को रखे जाने के कारण पेंड्रा के उद्यान में किसी भी प्रकार के बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही के लिए पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया गया है और चारों तरफ से उद्यान में प्रवेश के रास्ते बंद कर दिए गए हैं। दरअसल मरवाही वनमण्डल के महोरा गांव के जंगल में कल 25 अप्रैल को बदहवाश अवस्था में एक सफेद भालू का शावक मिला था, जिसे कि कल प्राथमिक उपचार और भोजन इत्यादि देने के बाद वन विभाग के द्वारा वापस जंगल में भेजने का प्रयास किया गया पर भालू का यह शावक जंगल की ओर नहीं गया और वहां आसपास मौजूद इसकी मां भी वन विभाग को नहीं दिखाई दी तब भालू के इस शावक को पेंड्रा के इंदिरा उद्यान लाया गया है। वहीं डीएफओ रौनक गोयल ने जानकारी देते हुए बतलाया कि रायपुर से आई विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम इसका उपचार और निगरानी कर रही है। इंदिरा उद्यान में भालू के शावक को रखे जाने के कारण पेंड्रा के इंदिरा उद्यान में किसी भी प्रकार के बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही के लिए पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया गया है और चारों तरफ से उद्यान में प्रवेश के रास्ते बंद कर दिए गए हैं। वहीं सफेद भालू शावक की मां का पता करने के लिए जंगल में 8 जगह ट्रैप कैमरे लगाए गए है जिसमे कैमरे की मदद से मा का पता लगाने के बाद इंदिरा उद्यान में रखे इस शावक को उसकी मां के पास जंगल में छोड़ने की तैयारी है। वही वाइल्डलाइफ बोर्ड के मेंबर मंसूर खान ने बतलाया कि उनके अधिकारियों से बात हुई है और भालू फिलहाल स्वस्थ अवस्था में है वन विभाग की पहली प्रायोरिटी है कि भालू का सावन अपनी मां से मिल जाए और जंगल में उसे वापस सुरक्षित छोड़ दिया जाए नहीं तो उसको आगे रेस्क्यू करके ले जाया जाएगा।।