Home देश HCL ने किया डिविडेंड का ऐलान, निवेशकों को इतना मिलेगा फायदा

HCL ने किया डिविडेंड का ऐलान, निवेशकों को इतना मिलेगा फायदा

0

HCL ने चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. कंपनी को मार्च 2024 की तिमाही में कुल 3995 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा प्राप्त हुआ है. पिछली तिमाही में यह 3981 करोड़ रुपये था.मार्च तिमाही के नतीजे के बाद कंपनी ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है.कंपनी के बोर्ड ने एक शेयर के बदले शेयरहोल्डर्स को 18 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है.कंपनी ने इसके लिए 7 मई 2024 की रिकॉर्ड डेट तय की है. अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने जानकारी दी है कि वह शेयरधारकों को खाते में 15 मई 2024 तक डिविडेंड की राशि को ट्रांसफर कर देगी.

कंपनी 2007 से लगातार हर साल निवेशकों को डिविडेंड का गिफ्ट दे रही है. जनवरी 2024 में कंपनी ने 12 रुपये डिविडेंड दिया था. इससे पहले साल 2023 के अक्टूबर में कंपनी ने 20 रुपये, जुलाई 2023 में 10 रुपये, 28 अप्रैल 2023 को कंपनी ने 18 रुपये डिविडेंड का ऐलान किया था.

आखिरी कारोबारी दिन कंपनी के शेयर 2.08 फीसदी गिरावट के साथ 1472.30 रुपये पर बंद हुए थे. कंपनी के स्टॉक ने एक साल में 38.32 फीसदी का रिटर्न दिया है.