Home देश तीसरे कार्यकाल में देश के लिए क्या बड़ा करेंगे पीएम मोदी, बताए...

तीसरे कार्यकाल में देश के लिए क्या बड़ा करेंगे पीएम मोदी, बताए ये 3 मेगा प्लान

0

लोकसभा चुनाव के तूफानी चुनाव प्रचार के दौरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेटवर्क18 को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर राहुल जोशी ने पीएम मोदी से उनके तीसरे कार्यकाल की योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि वह अगले 100 दिनों की कार्ययोजना तैयार करके चुनावी मैदान में उतरे हैं. 4 जून के बाद 100 दिन की योजनाओं पर तेजी से काम शुरू हो जाएगा.

प्रधानमंत्री ने अपने पहले और दूसरे कार्यकाल के बारे में कहा, ‘मेरा पहला कार्यकाल कैसा था? मैं बस आम आदमी की बुनियादी जरूरतों को संबोधित करना चाहता था. मैंने उसी दिशा में काम किया. उस समय देश के अंदर एक निराशा का वातावरण था. सरकार के प्रति नफरत का माहौल था. मुझे आत्मविश्वास जगाना था. मैंने उस पर काम किया. मजबूती लाया. जो दूसरा कार्यकाल था, उसमें मैंने कुछ परिणाम दिखाए. लोगों में विश्वास भरा कि हम आगे बढ़ सकते हैं. देश में एक आत्मविश्वास आया है. और यह आत्मविश्वास ही देश के लिए बहुत बड़ी ताकत है.’

तीसरे कार्यकाल के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘अब जब अपेक्षाएं विश्वास में, आकांक्षाओं में बदल गई हैं, तो मैं अपने तीसरे कार्यकाल में देश को तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाना चाहता हूं. यह एक निरंतरता होगी. मनमोहन सिंह के कार्यकाल में आर्थव्यवस्था के मामले में भारत 11वें स्थान पर था. काफी प्रयास के बाद हम इसे पांचवें स्थान पर लेकर आए. अब हम कुछ और प्रयास करेंगे और देश को तीसरे स्थान पर ले जाएंगे. इसलिए हम हर क्षेत्र में निरंतरता बनाए रखना चाहते हैं. अब मुझे देश को तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाना है. हम हर चीज में निरंतरता लाना चाहते हैं.’

जैसे- हमने बिजली उपलब्ध कराने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया है और इसमें कामयाबी भी हासिल की है. घर-घर तक बिजली पहुंची है. अब मेरा लक्ष्य पीएम सूर्य घर योजना और जीरो बिजली बिल है. मैं हर घर में सोलर पैनल चाहता हूं. और मैं यह नहीं चाहता कि बिजली का बिल शून्य हो, बल्कि मैं तीन चीजें चाहता हूं, एक- हर घर का बिजली बिल शून्य हो; दूसरा- हमें अतिरिक्त बिजली बेचनी चाहिए और पैसा कमाना चाहिए; और तीसरा- मैं ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना चाहता हूं क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहनों का युग आएगा. लोगों के पास अपना चार्जिंग सिस्टम हो.