Home देश ICICI बैंक के ग्राहक ध्यान दें, डेबिट कार्ड से लेकर चेक बुक...

ICICI बैंक के ग्राहक ध्यान दें, डेबिट कार्ड से लेकर चेक बुक तक 1 मई से लगेंगे ये चार्जेज

0

मार्केट कैप के हिसाब से भारत के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने हाल ही में घोषणा की है कि वह ग्राहकों के लिए अपनी कुछ सर्विसेज के चार्ज में संशोधन करेगा. ये बदलाव 1 मई, 2024 से प्रभावी होंगे. बैंक एटीएम यूजेज, डेबिट कार्ड, चेक बुक, आईएमपीएस, स्टॉप पेमेंट, सिग्नेचर ऐटेस्टेशन और अन्य से संबंधित चार्ज में बदलाव करेगा.

आईसीआईसीआई बैंक ने इन चार्जेस को संशोधित किया है-

डेबिट कार्ड का सालाना चार्ज – 200 रुपये सालाना, ग्रामीण इलाकों में 99 रुपये सालाना
चेक बुक – एक साल में 25 चेक बुक के लिए जीरो चार्ज यानी कोई चार्ज नहीं है. उसके बाद हर एक चेक के लिए 4 रुपये देने होंगे.
डीडी/पीओ – कैंसिल होने, डुप्लिकेट, रीवैलिडेट करने के लिए 100 रुपये देने होंगे.
आईएमपीएस – आउटवर्ड: 1 हजार रुपये तक की अमाउंट पर 2.50 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन, 1 हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक – 5 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन, 25 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक – 15 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज लगेगा.
अकाउंट क्लोजर – जीरो
डेबिट कार्ड पिन रीजेनरेशन चार्ज – जीरो
डेबिट कार्ड डी-हॉटलिस्टिंग – जीरो
बैलेंस सर्टिफिकेट, इंटरेस्ट सर्टिफिकेट – जीरो
पुराने ट्रंजेक्शन से जुड़े डॉक्यूमेंट को दोबारा लेने के लिए चार्ज या पुराने रिकॉर्ड से संबंधित पूछताछ – जीरो
हस्ताक्षर सत्यापन या अटैस्ट करना: 100 प्रति ट्रांजेक्शन
पते का वैरिफिकेशन – जीरो
ईसीएस/एनएसीएच डेबिट रिटर्न: वित्तीय कारणों से हर एक लिए 500 रुपये
नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस (NACH), वन टाइम ऑथोराइजेशन चार्ज – जीरो
सेविंग अकाउंट की मार्किंग या अनमार्किंग – जीरो
इंटरनेट यूजर्स आईडी या पासवर्ड (ब्रांच या नॉन आईवीआर कस्टमर नंबर) – जीरो
ब्रांच में एड्रेस चेंज की रिक्वेस्ट – जीरो
स्टॉप पेमेंट चार्ज – चेक के लिए 100 रुपये