7 मई को वोट डालने मतदाताओं को कलेक्टर की ओर से स्वीप के जिला नोडल अधिकारी ने दिया नेवता-पाती
लोकसभा निर्वाचन हेतु आगामी 7 मई मंगलवार को अपने मताधिकार का अवश्य उपयोग करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी की ओर से स्वीप के जिला नोडल अधिकारी कौशल प्रसाद तेन्दूलकर ने मतदाताओं को नेवता-पाती दिया। श्री तेन्दूलकर ने मरवाही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंगरिया में समूह की महिलाओं की बैठक लेकर उन्हें एक-एक वोट के महत्व के बारे में बताया और कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा निर्वाचन को मतदान तिहार के रूप में मनाया जा रहा है, आप सभी इस तिहार को सफल बनाए और बिना भय एवं लालच के शत प्रतिशत मतदान करें। उन्होंने समूह की सभी महिलाओं को स्वयं और अपने आस-पास के गांवों तथा मोहल्ले के मतदाताओं को भी 7 मई मंगलवार को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक अपने मतदान केन्द्र में वोट डलवाने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने स्वयं घर-घर जाकर मतदाताओं को नेवता पाती दिया।
शत प्रतिशत मतदान हेतु पंचायत सचिवों के माध्यम से सभी मतदाताओं तक नेवता पाती पहुंचाया जा रहा है।