Home देश महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त: छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं के...

महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त: छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं के लिए खुशखबरी, खाते में आने वाले है 1 हजार रुपये

0

महतारी वंदन योजना का इंतजार कर रही महिलाओं को लिए एक अच्छी खबर है. आज यानी बुधवार को छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त आने वाले है. 1 मई को पात्र महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये आएंगे. इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. राज्य की 70 लाख 12 हजार से ज्यादा महिलाओं के खातों में 655 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की जाएगी. इसे लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि माताओं को महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त जारी होगी. जब तक हमारी सरकार रहेगी, महिलाओं को राशि मिलेगी.

मालूम हो कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिला को एक हजार रुपये देने की घोषणा की थी. तो इधर कांग्रेस ने महिलाओं को सालाना 15 हजार रुपये देने की बात कही थी. चुनाव में बीजेपी पर जनता ने भरोसा जताया. सरकार बनने के बाद बीजेपी ने करीब 70 लाख महिलाओं को 10 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी की थी. आज इस योजना की तीसरी किस्त जारी होने वाली है. वहीं लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी महतारी वंदन योजना को खूब भुना भी रही है. वहीं, कांग्रेस ने इस बार लोकसभा चुनाव में जीत के बाद महिलाओं को एक लाख रुपये सालाना देने की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रांसफर की थी पहली किस्त
बता दें कि 10 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी की गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 70 लाख 12 हजार 800 पात्र महिलाओं को योजना के पहले चरण में तकरीबन 655 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की थी. इस योजना की पहली किस्त जारी करने के लिए रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में सम्मेलन आयोजित किया गया था.