Home छत्तीसगढ़ अब 48 घंटे नहीं बढ़ेगा तापमान, कुछ जिलों में छाए रहेंगे बादल,...

अब 48 घंटे नहीं बढ़ेगा तापमान, कुछ जिलों में छाए रहेंगे बादल, बारिश की संभावना नहीं

0

छत्तीसगढ़ के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. आने वाले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में विशेष वृद्धि नहीं होगी. मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ 45 पूर्व और 26 उत्तर में मध्य क्षोभमंडल में स्थित है. जिसके कारण नमी की मात्रा में थोड़ी वृद्धि होने की संभावना है. प्रदेश के कुछ जिलों में हल्के बादल रह सकते हैं, लेकिन बारिश की स्थिति निर्मित नहीं होगी. प्रदेश में शुक्रवार को मौसम शुष्क ही रहेगा. 48 घंटों के बाद अगले 2 दिनों में तापमान में एक से तीन डिग्री तक की क्रमिक वृद्धि होगी.

राजधानी रायपुर में आज आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा. भीषण गर्मी का सामना फिलहाल लोगों को लगातार करना पड़ेगा. इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों के सर्वाधिक अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. कोरिया का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री, सूरजपुर का 34.5 डिग्री, बलरामपुर का 37.9 डिग्री, सरगुजा का 37.8 डिग्री, जशपुर का 38.8 डिग्री, सरगुजा का 37.8 डिग्री, कोरबा 39.7 डिग्री, बिलासपुर का 40.4 डिग्री, बेमेतरा का 40.9 डिग्री, दुर्ग का 42.4 डिग्री, राजनांदगांव 42 डिग्री, महासमुंद का 41.4 डिग्री, नारायणपुर का 40.1 डिग्री, बीजापुर का 41.8 डिग्री, दंतेवाड़ा का 41.1 डिग्री और बस्तर का 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

रायगढ़ में प्रचंड गर्मी
गुरुवार को सर्वाधिक तापमान रायगढ़ में दर्ज किया गया. यहां अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री रहा. सबसे ठंडा बलरामपुर रहा. यहां न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. रायपुर में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.2 डिग्री दर्ज हुआ. जबकि अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री रहा. 24 घंटों में तापमान में लगभग एक डिग्री की गिरावट आई, लेकिन लोगों को विशेष राहत गर्मी से नहीं मिली है.