Home छत्तीसगढ़ स्वीप संकल्प महोत्सव का विशाल आयोजन: सामाजिक संगठनों ने लिया शतप्रतिशत मतदान...

स्वीप संकल्प महोत्सव का विशाल आयोजन: सामाजिक संगठनों ने लिया शतप्रतिशत मतदान करने व कराने का संकल्प

0

बिलासपुर। स्वीप संकल्प महोत्सव (सामाजिक सरोकार संगठनों का समागम) मतदाता जागरूकता शत प्रतिशत मतदान अभियान जिला निर्वाचन प्रशासन बिलासपुर एवं हरिहर ऑक्सिजोर वृक्षारोपण अभियान समिति द्वारा आयोजित किया गया ।
जहां क्षेत्र विशेष में कार्य कर रहे सामाजिक सरोकार संगठनों को प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया गया । अवनीश शरण कलेक्टर बिलासपुर के दिशा निर्देश पर , डॉ एल सी मढ़रिया,डॉ विनोद तिवारी डॉ के के साव,राजेन्द्र अग्रवाल,रोहित बाजपेयी,सचिन यादव , विन्कु भाटिया के आतिथ्य में हुआ । जहां सामूहिक रूप से शतप्रतिशत मतदान हेतु संकल्प लिया गया ।
कार्यक्रम प्रार्थना भवन, जल संसाधन कार्यालय परिसर बिलासपुर में किया गया। कार्यक्रम सयोजक भुवन वर्मा, डॉ शंकर यादव ,रामानंद तिवारी आर्यन एवम आयोजक-जिला निर्वाचन विभाग एवं हरिहर आक्सीजोन वृक्षारोपण अभियान समिति बिलासपुर रहे हैं। लगभग 47 सामाजिक सेवा,खेल संघ, महिला संगठनों व दिब्यानग सेवा संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला निर्वाचन विभाग व हरीहर ओक्सीजोन वृक्षारोपण अभियान समिति के सदस्यगण का विशेष योगदान रहा है।