Home देश SBI ने तिमाही के शानदार नतीजे किए जारी, निवेशकों को दिया डिविडेंड...

SBI ने तिमाही के शानदार नतीजे किए जारी, निवेशकों को दिया डिविडेंड का गिफ्ट

0

सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने गुरुवार 9 मई को वित्त वर्ष 2023-24 के तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक ने जनवरी-मार्च के बीच रिकॉर्ड प्रॉफिट हासिल किया है और बैंक का नेट प्रॉफिट 24 फीसदी तक बढ़ गया है. इस दौरान बैंक ने 20,698 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है. वहीं पिछले साल समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट कुल 16,695 करोड़ रुपये का था. बैंक ने तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ ही डिविडेंड का भी ऐलान किया है. तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद बैंक के शेयर में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है और यह 1.13 फीसदी तेजी के साथ 820 रुपये पर बंद हुए हैं.

बैंक ने किया डिविडेंड का ऐलान

तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ ही भारतीय स्टेट बैंक ने शेयरधारकों को डिविडेंड का भी तोहफा दिया है. बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर के बदले 13.70 रुपये डिविडेंड देने की बात कही है. इससे पहले एक्सपर्ट्स यह अनुमान जताया था कि बैंक इस तिमाही में 13,400 करोड़ का प्रॉफिट हासिल कर सकती है. ऐसे में बैंक के नतीजे अनुमान से कहीं बेहतर रहे हैं.

मार्च तिमाही में बैंक ने की इतनी कमाई

एसबीआई का मार्च तिमाही में कुल इनकम एक साल पहले 1.06 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये हो गया है. वहीं बैंक के ऑपरेटिंग खर्च पिछले साल 29,732 करोड़ रुपये से बढ़कर 30,276 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल में बैंक का कुल प्रोविजन 3,315 करोड़ रुपये से घटकर 1,609 करोड़ रुपये रह गया है.

बैंक का NPA हुआ कम

एसबीआई का मार्च तिमाही में ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) पिछले साल 2.78 फीसदी से घटकर 2.24 फीसदी पर आ गया है. वहीं बैंक का नेट एनपीए 0.67 फीसदी से कम होकर 0.57 फीसदी हो गया है. बैंक की मार्च की तिमाही में इंटरेस्ट इनकम में 19 फीसदी की बढ़त हुई और यह 95,951 करोड़ रुपये से 1.11 लाख करोड़ रुपये हो गई है.