रतनपुर— नगर पालिका क्षेत्र भेडिमुडा रतनपुर में बीते 13 मई से अखंड नवधा रामायण का कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें जिले एवं छत्तीसगढ़ के मानस मंडलियों द्वारा श्री राम कथा का संगीत मय आयोजन एवं प्रवचन किया जा रहा है। जिसका पूरा आनंद श्रोतागण उठा रहे हैं।धार्मिक एवं ऐतिहासिक पौराणिक नगरी रतनपुर के भेडिमुडा में नवधा रामायण के संयोजन में अंचल के रामायण मंडलियों द्वारा भगवान श्री राम के चरित्र को भजन मधुर गीतों में संगीत में गायन कर लोगों को भक्ति रस से सराबोर कर रहे हैं। इसी क्रम में रतनपुर के मानस कथाकार दिनेश पांडेय ने इस नवधा रामायण में श्री राम कथा का प्रवचन करते हुए कहा — अखंड नवधा रामायण भगवान श्री राम के चरित्र को समझने का आधार है। मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने पूरे संसार को मर्यादा में रहकर जीवन का आनंद लेने के बारे में बताया है। श्री राम के अनेक गुणों में से एक दो गुण ही अगर हम अपने जीवन में उतार लेते हैं तो हमारा जीवन सफल हो जाएगा।घर में भाई-भाई से प्रेम, माता-पिता का आज्ञा मानना, लोगों की सेवा करना, पर हित को ही धर्म मानना, जीवन को आगे ले जाता है ।आगे की कथा में उन्होंने बताया — अगर हम सुख चाहते हैं तो दुख मिलता है परंतु यदि हम आनंद चाहते हैं तो हमें श्री राम के चरित्र को जीवन में उतारना पड़ेगा। उनसे अपना नाता जोड़ना पड़ेगा। तो हमें कोई दुख का अनुभव नहीं होगा। श्री राम के और भी अनेक चरित्रों को उदाहरण द्वारा सरल सहज ढंग से प्रवचन में बताकर भजन के साथ लोगों को श्रीराम से जुड़ने का आव्हान किया। इस नवधा रामायण के आयोजन को सफल बनाने में समिति के सारे सदस्य जुटे हुए हैं और भारी संख्या में उपस्थित श्रोतागण श्री राम कथा का पुण्य लाभ ले रहे हैं।