Home देश नीति, नीयत, निष्ठा पर देश को भरोसा… अभिभाषण में बोलीं राष्ट्रपति, सामने...

नीति, नीयत, निष्ठा पर देश को भरोसा… अभिभाषण में बोलीं राष्ट्रपति, सामने रखा मोदी सरकार का विजन

0

18वीं लोकसभा का गठन हो चुका है. स्पीकर के पद के चुनाव के बाद आज डिप्टी स्पीकर के नाम की घोषणा हो सकती है. 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से ही विपक्ष को डिप्टी स्पीकर पद की चाहत है. आज इस बात पर मुहर लग सकती है कि सत्ता पक्ष यह पद भी अपने पास ही रख सकता है या फिर विपक्ष की चाहत पूरी हो सकती है.

18वीं लोकसभा का गठन हो चुका है. स्पीकर के पद के चुनाव के बाद आज डिप्टी स्पीकर के नाम की घोषणा हो सकती है. 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से ही विपक्ष को डिप्टी स्पीकर पद की चाहत है. आज इस बात पर मुहर लग सकती है कि सत्ता पक्ष यह पद भी अपने पास ही रख सकता है या फिर विपक्ष की चाहत पूरी हो सकती है.

वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नवनिर्वाचित एनडीए सरकार की प्राथमिकताओं को सामने रखा. 18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद की संयुक्त बैठक में मुर्मु का यह पहला संबोधन है.

बता दें कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हुआ था जबकि राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून से शुरू होगा. नई संसद भवन के गजद्वार पर प्रधानमंत्री मोदी और लोकसभा तथा राज्यसभा के पीठासीन अधिकारी राष्ट्रपति मुर्मु की अगुवाई करेंगे.

विपक्ष भी सरकार को घेरने को तैयार
पीएम मोदी दो या तीन जुलाई को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं. माना जा रहा है कि राष्ट्रपति अपने अभिभाषण में पिछले 10 सालों में मोदी सरकार की नीतियों का उल्लेख करेंगी, जिसमें अर्थव्यवस्था, रक्षा, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सामाजिक कल्याण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों को शामिल किया जाएगा. वहीं विपक्ष NET-UG में कथित घोटालों, यूजीसी-नेट को पेपर लीक करने के कराण रद्द करने, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों, देश में ट्रेन दुर्घटनाओं और आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों जैसे कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है.