कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में बुधवार को मरवाही तहसील के ग्राम रूमगा में कोयला भंडारण की जांच की गई। जांच में भंडारण स्थल पर पाए गए खनिज की मात्रा एवं रजिस्टर में दर्ज मात्रा में अनियमितता पाए जाने पर भंडारण स्थल को सील कर अनुज्ञप्तिधारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला खनिज अधिकारी शबीना बेगम ने बताया कि मौका जांच में कोयला भंडारण स्थल रुमगा से कोयला का परिवहन करते पाए गए 2 ट्रेलर वाहनों को वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर जप्त किया गया है। इसके साथ ही खनिज अमले द्वारा ग्राम कोलबिर्रा के सोन नदी क्षेत्र से खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाए गए 3 ट्रैक्टर वाहनों को भी जप्त कर पुलिस चौकी कोटमी कला के सुपुर्द किया गया है।