Home छत्तीसगढ़ रित्विक ने किया कृषि महाविद्यालय को गौरवान्वित उच्च शिक्षा हेतु आईसीएआर...

रित्विक ने किया कृषि महाविद्यालय को गौरवान्वित उच्च शिक्षा हेतु आईसीएआर – नार्म में चयनित

0

बिलासपुर- बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर के बीएससी (कृषि) चतुर्थ वर्ष के छात्र रित्विक बंदोपाध्याय का चयन उच्च शिक्षा हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंध अकादमी (नार्म), राजेंद्र नगर, हैदराबाद, तेलंगाना में हुआ है।

बीएससी (कृषि) चतुर्थ वर्ष सत्र 2023- 24 में 8.57 ओ.जी.पी.ए. अंकोंं से प्रथम स्थान प्राप्त रित्विक राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंध अकादमी, राजेंद्रनगर, हैदराबाद, तेलंगाना में 2 वर्षीय पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (एग्री बिजनेस मैनेजमेंट) विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे।

दुमका, झारखंड निवासी श्री सिद्धार्थ शंकर बंदोपाध्याय एवं श्रीमती मल्लिका बंदोपाध्याय के सुपुत्र रित्विक प्रारंभ से ही प्रतिभाशाली रहे हैं। रित्विक ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अखिल भारतीय परीक्षा में चयनित होकर कृषि महाविद्यालय, बिलासपुर से स्नातक उपाधि प्राप्त की थी।

रित्विक की इस सफलता के लिए अधिष्ठाता डॉ. आर. के. एस. तिवारी एवं समस्त प्राध्यापकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। रित्विक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं समस्त गुरुजनों को दिया है।