गौरेला पेंड्रा मरवाही, 10 जुलाई 2024/ राज्य शासन के निर्देशानुसार आज मरवाही विकासखंड के ग्राम पंचायत बंशीताल (दानीकुंडी) में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न मांगों, समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित प्राप्त 252 आवेदनों में से 99 आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर किया गया। शेष 153 आवेदनों का निराकरण संबंधित विभागों द्वारा यथाशीघ्र किया जाएगा। शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर आमजनों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई और अन्नप्राशन का रस्म जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा 99 कृषकों को आम, कटहल, सीता, जामुन एवम करोंदा के पांच-पांच पौधे निःशिल्क वितरित किए गए।
कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने शिविर स्थल का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शिविर लगाने का उद्देश्य ग्रामीणजनों को उनकी समस्याओं का आसानी से समाधान करना तथा शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना है। इसके साथ ही ग्रामीणजनों के विकास के लिए बनाई गई योजनाओं का प्रचार प्रसार करना है। इस अवसर पर परियोजन निदेशक डीआरडीए श्री केपी तेंदुलकर, एसडीएम मरवाही श्री दिलेराम डाहिरे, जनपद सीईओ मरवाही श्री सी एल शर्मा,bस्थानीय जनप्रतिनिधि एवम बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।