Home छत्तीसगढ़ जिले के प्रतीक कुमार शुक्ला बने मरवाही के पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट।

जिले के प्रतीक कुमार शुक्ला बने मरवाही के पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट।

0

पेंड्रा। जिले के मरवाही के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि में प्रतीक कुमार शुक्ला ने सीए परीक्षा पास कर ली है, जिससे वह क्षेत्र के पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गए हैं। इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर ने उनके परिवार और स्थानीय समुदाय को अत्यधिक गर्व से भर दिया है। प्रतीक के पिता विजय कुमार शुक्ला, जो मरवाही वन विभाग में कार्यरत हैं, उनकी मां लक्ष्मी शुक्ला, और उनके भाई साकेत शुक्ला, उनकी इस सफलता से बेहद खुश हैं। प्रतीक ने अपना फाउंडेशन कोर्स रायपुर के एक्सेल संस्थान से और इंटरमीडिएट कोर्स इंदौर के नहाटा इंस्टीट्यूट से पूरा किया। उन्होंने अंतिम स्तर की तैयारी घर से ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से की, जिससे उनकी समर्पण और प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है। जो अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए, प्रतीक ने अपनी इस यात्रा में अपने माता-पिता के अटूट समर्थन और प्रेरणा का श्रेय दिया। उन्होंने अपने शिक्षकों और दोस्तों का भी हार्दिक धन्यवाद दिया, जिनकी प्रोत्साहन और सहायता उनके इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह उपलब्धि न केवल प्रतीक के लिए व्यक्तिगत विजय है, बल्कि मरवाही के उभरते छात्रों के लिए एक नई प्रेरणा भी है, जिससे वे ऊँचे लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें प्राप्त करने की दिशा में प्रेरित होंगे।