Home छत्तीसगढ़ जीपीएम पुलिस अधीक्षक ने की जिले के क्राइम की समीक्षा, थाना प्रभारियों...

जीपीएम पुलिस अधीक्षक ने की जिले के क्राइम की समीक्षा, थाना प्रभारियों से कहा थाने में आने वाले पीड़ितों की शिकायतों का त्वरित निराकरण रहेगी सर्वोच्च प्राथमिकता

0

एडिशनल एसपी समेत बैठक में शामिल रहे सभी एसडीओपी और थाना प्रभारी, दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लाना थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारियों के लिए होगा उनके कार्य के आंकलन का पैमाना

*इन्वेस्टिगेशन में विलंब करने और लापरवाही बरतने वाले विवेचकों को पड़ी फटकार और मिला दंड तो साइबर सेल को अच्छी कार्यवाही के लिए मिली सराहना*

*सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, बेसिक पुलिसिंग, विजिबल पुलिसिंग और गश्त, डायल 112, पीड़ित क्षतिपूर्ति, मर्ग प्रकरणों और शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही पर रहा पूरी बैठक में फोकस*

आज जिला जीपीएम पुलिस के कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता द्वारा जिला पुलिस के कार्यों की विशेषकर थानों के क्राइम की समीक्षा की गई। क्राइम मीटिंग में एडिशनल एसपी ओम चंदेल समेत एसपी रीडर, शिकायत शाखा प्रभारी, वेतन शाखा प्रभारी और स्टेनो भी शामिल रहे। क्राइम मीटिंग में सबसे पहले विगत तीन वर्षों के क्राइम के तुलनात्मक आंकड़ों पर क्राइम के शीर्ष वार चर्चा की गई । जिन गंभीर प्रकरणों में गिरफ्तारी शेष है उन पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही मौके पर निराकरण संबंधी मार्गदर्शन और निर्देश दिए गए।

महिला और बच्चों के विरुद्ध हुए अपराधों की अन्वेषण की समीक्षा पर लगभग सभी दर्ज मामलों में समय पर चालानी कार्यवाही होना पाया गया। ठगी और आईटी एक्ट के मामलों को लेकर सभी थाना प्रभारियों को चेतावनी दी गई और सभी एसडीओपी को ठगी के मामलों में विशेष ध्यान देने और फोकस्ड सुपरविजन करने निर्देशित किया गया।
थाने में दर्ज होने वाले मामलों में पीड़ितों को राज्य के क्षतिपूर्ति अधिनियम के तहत उचित लाभ दिलवाने डीएसपी मुख्यालय निकिता तिवारी मिश्रा के नेतृत्व में अभियान स्तर पर कार्य करने और ज्यादा से ज्यादा पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलवाने रणनीति बनाई गई। वरिष्ठ अधिकारियों और कार्यालयों की शिकायतों और पुलिस विरुद्ध शिकायतों को लेकर एसपी ने सभी को लताड़ा और थाने में प्राप्त होने वाली सभी सूचनाओं और शिकायतों पर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने हिदायत दी गई। लापरवाही बरतने वाले पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई।

थाना वार लंबित क्राइम, मर्ग, शिकायतों के कारणों पर चर्चा की गई । दुर्घटनाओं में कमी लाने पर फोकस करने रहा मुख्य निर्देश। एसपी ने की घोषणा की दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में किए गए काम के आधार पर सभी अधिकारियों का आकलन और गोपनीय चरित्रावली पर टीप लेखन किया जाएगा।