डॉक्टर द्वारा ग्रामीणों की जांच कर निशुल्क दवा दी गई
बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए
पेण्ड्रा / विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वाधान में ग्राम अमरपुर में स्वास्थ परीक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वास्थ जांच कराया और डॉक्टर से परामर्श एवं दवा लिया।
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा आयोजित ग्राम अमरपुर में निशुल्क चिकित्सा उपचार शिविर का लाभ अनेकों ग्रामीणों ने प्राप्त किया। जिसमें मुख्य चिकित्सक के रूप में डॉक्टर राघव पाठक उपस्थित रहे। डॉक्टर ने फैल रही बीमारियों के बारे में ग्राम निवासियों को जागरुक कर उससे बचाने के उपाय बताए। ग्रामीणों ने अपनी जांच कराकर समस्या का निदान पाया। डॉ. पाठक ने दवाई का निः शुल्क वितरण किया।
इस दौरान मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छबरिया, ज़िला सह मंत्री प्रकाश साहू, बजरंग दल ज़िला संयोजक सागर पटेल, ज़िला उपाध्यक्ष सरोज पवार, मातृशक्ति ज़िला सयोजिका प्रिया त्रिवेदी, संतोषी साहू, किरण पटेल, सुधा पटेल, अंजना पटेल, वंदना पाण्डेय, देवांश तिवारी, भूपेंद्र चौधरी, अमन गुप्ता, शैलेश जयसवाल, शनि पटेल, विनय पाण्डेय एवं ग्राम के वरिष्ठ जन हेमंत मिश्रा (अधिवक्ता), नत्थू प्रसाद गुप्ता, संतोष पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।