Home छत्तीसगढ़ सार्थक फाऊंडेशन के सदस्यों ने बच्चो को किया सामग्री वितरण।।

सार्थक फाऊंडेशन के सदस्यों ने बच्चो को किया सामग्री वितरण।।

0

पेंड्रा। जिले के सार्थक फाऊंडेशन के सदस्यों ने वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां शासकीय प्राथमिक शाला चौबे पारा में अध्ययन सामग्री का वितरण किया था। वहीं इस अवसर पर सार्थक फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष वंदना जैन ने कहा कि हम आपको पठन-पाठन सामग्री की सुविधाये प्रदान करेंगे और आप सब अच्छे से पढ़ाई करके उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देंगे, क्योंकि आप ही देश का भविष्य है। वहीं उन्होंने कहा इन कार्यों को करके हमें एक सुखद आनंद की अनुभूति होती है ,यह सब कार्य सहयोग और सामाजिक संबंधों को बढ़ावा देते हैं। साथ ही कार्यक्रम के अंत में अंजू राय ने सभी को धन्यवाद देते हुए इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा की बात कही गई थी। वहीं इस अवसर पर प्रमुख रूप से शाला एवं विकास समिति के अध्यक्ष वेद राम कोल, उपाध्यक्ष कमलेश कोल, श्रीमती अंजू राय, बृजमोहन प्रसाद मिश्रा पूजा तिवारी, सार्थक फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती निलिशा गुप्ता कोषाध्यक्ष श्रीमती वंदना जैन, श्रीमती नमिता मित्तल, श्रीमती उर्मिला गोयल, श्रीमती पिंकी अग्रवाल, श्रीमती स्मृति शर्मा सहित शिक्षक शिक्षिका एवम बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।।