Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ पर मानसून की मेहरबानी, रायपुर में मूसलाधार बारिश, आज 13 जिलों...

छत्तीसगढ़ पर मानसून की मेहरबानी, रायपुर में मूसलाधार बारिश, आज 13 जिलों में अलर्ट

0

छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश हो रही है. राजधानी सहित कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. कई जिलों में घने बादल छाए हैं. कुछ हिस्सों में रातभर सावन की झड़ी लगी ही और सुबह से तेज बारिश हो रही है. रायपुर में पिछले कई दिनों से बादल बरस रहे हैं. रुक-रुककर बारिश हो रही है, शनिवार सुबह से ही जिले के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. इस वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बांधों का जलस्तर भी बढ़ गया है. धमतरी में गंगरेल बांध के भी गेट खोले गए हैं. महानदी में गंगरेल बांध से पानी छोड़ने की तैयारी की जा रही है. बांध से 3 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा. इसके लिए रुद्री बैराज के गेट खोले जाएंगे.

रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शुक्रवार रात से ही झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कोरिया और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी आ सकती है.

आज इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने आज कोरिया, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किय है. वहीं सूरजपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, बिलासपुर, मुंगेली, दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा, खैरागढ़, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, और कांकेर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

अब तक कहां हुई कितनी बारिश

राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक जून से 2 अगस्त तक राज्य में 603.8 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है. बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा 1435.0 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 258.8 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. वहीं सूरजपुर जिले में 393.0 मिमी, बलरामपुर में 623.5 मिमी, जशपुर में 421.8 मिमी, कोरिया में 443.7 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 414.5 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है.

इसी तरह रायपुर जिले में 521.6 मिमी, बलौदाबाजार में 663.5 मिमी, गरियाबंद में 620.9 मिमी, महासमुंद में 465.8 मिमी, धमतरी में 641.1 मिमी, बिलासपुर में 568.2 मिमी, मुंगेली में 626.6 मिमी, रायगढ़ में 488.0 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 271.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 542.1 मिमी, सक्ती 444.2 कोरबा में 736.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 529.0 मिमी, दुर्ग में 380.0 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. कबीरधाम जिले में 483.9 मिमी, राजनांदगांव में 682.2 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 811.9 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 462.2 मिमी, बालोद में 758.7 मिमी, बेमेतरा में 372.0 मिमी, बस्तर में 711.6 मिमी, कोण्डागांव में 697.4 मिमी, कांकेर में 889.4 मिमी, नारायणपुर में 777.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 830.4 मिमी और सुकमा जिले में 958.3 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड हुई है.