Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में मानसून ने लिया ब्रेक, 2 दिन बाद होगी बारिश

छत्तीसगढ़ में मानसून ने लिया ब्रेक, 2 दिन बाद होगी बारिश

0

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. जोरदार बारिश के कई इलाकों में हालात बिगड़ गए. नदी-नाले उफान पर आ गए. हालांकि अब मौसम विभाग ने एक राहत की खबर दी है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में बदलाव हो सकता है. आने वाले 2 दिनों तक बारिश के आसार कम हैं. इसके बाद कई जिलों में जोरदार बारिश होगी. रविवार को रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों बारिश हुई. शाम को हुई हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में कुछ दिनों के लिए भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है.

फिलहाल आने वाले 2 दिनों तक हैवी रेन के आसार कम हैं. रविवार को कई जिलों में तेज बारिश हुई. बता दें कि 1 जून से लेकर अब तक प्रदेश में 665 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 11 फीसदी ज्यादा है.

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. अगले 48 घंटे में बिलासपुर, कोरिया, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बीजापुर, बलरामपुर, कोरबा, कांकेर, बस्तर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, दुर्ग समेत रायपुर जिले में बारिश हो सकती है.

जानें अब तक कहां हुई बारिश

छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 1 जून से अब तक 4 अगस्त तक 665.7 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है. राज्य के कई जिलों में 1 जून से 4 अगस्त तक रिकार्ड की गई बारिश के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1487.9 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 307.4 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है. राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण रूम से मिली जानकारी के मुताबिक 4 अगस्त अब तक सूरजपुर जिले में 536.4 मिमी, बलरामपुर में 833.6 मिमी, जशपुर में 502.0 मिमी, कोरिया में 544.3 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 560.6 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है.
रायपुर जिले में 596.6 मिमी, बलौदाबाजार में 737.8 मिमी, गरियाबंद में 644.7 मिमी, महासमुंद में 495.6 मिमी, धमतरी में 666.6 मिमी, बिलासपुर में 620.3 मिमी, मुंगेली में 667.5 मिमी, रायगढ़ में 540.7 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 336.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 594.9 मिमी, सक्ती 510.7 कोरबा में 774.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 577.2 मिमी, दुर्ग में 438.8 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. कबीरधाम जिले में 545.8 मिमी, राजनांदगांव में 740.3 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 846.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 510.7 मिमी, बालोद में 997.0 मिमी, बेमेतरा में 412.5 मिमी, बस्तर में 731.5 मिमी, कोण्डागांव में 738.4 मिमी, कांकेर में 954.9 मिमी, नारायणपुर में 849.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 869.1 मिमी और सुकमा जिले में 997.9 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है.