*बरसते पानी में भीगते हुए कांग्रेसी भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ विरोध में डटे रहे,*
बिलासपुर ,पेंड्रा /गौरेला/ -बलौदा बाजार आगजनी प्रकरण में विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर आज गौरेला पेंड्रा मरवाही में ज़िलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन संजय चौक गौरेला में किया गया।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुऐ ज़िला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और उनके अन्याय पूर्ण करवाई और कांग्रेसियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर जमकर विरोध किया.।
आज धरना प्रदर्शन में पानी गिरते हुए भी कांग्रेसी टस से मस नहीं हुए ,ज़िलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने कहा बलौदाबाजार के मामले में साय सरकार अपनी नाकामी और पूरे देश में हुई बदनामी को छुपाने विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी भाजपा की बौखलाहट को दर्शाता है। यह विपक्ष को बदनाम करने की साजिश है। विधायक देवेन्द्र यादव बलौदाबाजार में न भाषण दिये और न ही कलेक्टर ऑफिस प्रदर्शन में शामिल हुये। वे भीड़ में पांच मिनिट रूक कर वापस आ गये थे। कही भी किसी हिंसक घटना में उनके संलिप्तता का कोई भी साक्ष्य नहीं और न ही वे किसी भी प्रकार की घटना में शामिल थे। पुलिस ने उनको गलत तरीके से गिरफ्तार किया है। सरकार, पुलिस बताये किन भाजपा नेताओं को नोटिस दिया, पूछताछ की गयी। न्याय संगत कार्यवाही होनी चाहिये। पूर्व विधायक के के ध्रुव् ने कहा कि भाजपा सरकार का चरित्र और व्यवहार 8 माह में ही अलोकतांत्रिक हो गया है। निर्वाचित विधायक को तत्काल रिहा किया जाए। विपक्ष के विधायक को झूठे मुकदमे में फंसा कर गिरफ्तार किया गया।
जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह ने कहा कि बलौदाबाजार के मामले में सतनामी समाज और कांग्रेस के लोगों को चिन्हांकित करके उनको जेलों में डाला जा रहा है पुलिस के द्वारा पत्रकारों के गाड़ी में गाजा रखकर झूठा प्रकरण दर्ज कर रही है। बलौदाबाजार आगजनी सरकार की इंटेलीजेंट के फैल हो जाने के कारण हुई। कांग्रेस पार्टी की मांग है की पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच कराई जाए।
जिला महामंत्री पवन केशरवानी ने कहा कि साय सरकार की अकर्मण्यता के चलते ही बलौदाबाजार में कानून व्यवस्था बिगड़ी है। यदि समय रहते जैतखाम को क्षति पहुंचाने वालों पर कार्यवाही की गई होती और आहत समाज से संवाद किया गया होता तो ऐसी अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं होती। धार्मिक भावनाएं आहत होने पर आंदोलित समाज को विश्वास में लिया गया होता तो ऐसे विध्वंसक प्रतिक्रिया नहीं होती.इस पूरे आंदोलन में भाजपा के जिलाध्यक्ष सनम जांगड़े सहित अन्य भाजपा नेताओं की भूमिका की जांच हो।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री पुष्पराज सिंह और आभार ब्लॉक अध्यक्ष गौरेला अमोल पाठक ने किया।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव, पूर्व विधायक के. के. ध्रुव, प्रदेश संयुक्त महामन्त्री मनोज गुप्ता, प्रदेश सचिव बूँद कुंवर मॉस्को, उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, महामंत्री पुष्पराज सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अमोल पाठक, बेचू सिंह अहिरेस, पवन केशरवानी, संतोष ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश मसीह, गुलाब सिंह राज, मुद्रिका साराटी,अफ़सर ख़ान,निलेशसाहू, सुभाष मित्तल, ओमप्रकाश बँका, रमेश साहू,मदन सोनी,शंकर साहू, पवन नागवंश, अलोक शुक्ला, जैलेश सिंह, रेखा तिवारी, विद्याराठौर, मालती वकरे, प्रीति माँझी, ताहिर ख़ान, लक्ष्मण राजपूत, राकेश अग्रवाल, भरत राजपूत,रवि राय,सुनीता तिमोथी,अमन शर्मा,अनुज तम्रकार,गजमती भानु, शुभम् पेंद्रों, मनीष दुबे,सुखदेव ग्रेवाल, तेज राजपूत, राजेश यादव, ममता पैकरा, बाला कश्यप, मनोज साहू, जयपाल, मनीष केशरी, मो सादिक़ ख़ान,मों नफ़ीस, कमता राठौर, सविता राठौर, गिरजारानी, मनोज यादव, अमित पाठक,एवन पैकरा, निलेश गुर्जर, आमिर अली, मो.अख़्तर, मो शकील, ईदरीश अंसारी, हर्ष गोयल, बलदेव यादव,शारदा चरण पसारी, शिवांश दुबे, शिनू राव, कलीराम माझी,मंजू सिंह ठाकुर, वीरेंद्र मिश्रा, अनिल ठाकुर, शंकर साहू, राकेश अग्रवाल, आसिफ खान, रोहित मार्को,अतुल अग्रवाल, शिया बाई यादव,मिठाई लाल, जगदीश यादव, जय पाल सिंह,सुफियान खान,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पुष्पराज सिंह
महामंत्री
जिला कांग्रेस कमेटी