Home छत्तीसगढ़ पीएम-जनमन योजना : ग्राम पंचायत पंडरीपानी एवं धनौली में शिविर आयोजित

पीएम-जनमन योजना : ग्राम पंचायत पंडरीपानी एवं धनौली में शिविर आयोजित

0

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 24 अगस्त 2024/ प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) योजना के तहत द्वितीय चरण में आज गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत पंडरीपानी एवम धनौली में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में इन पंचायतों में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवार के हितग्राहियों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं-आयुष्मानकार्ड, आधारकार्ड, पेशन, राशनकार्ड, जॉबकार्ड, जनधन खाता, वन अधिकार पट्टा, जाति प्रमाण पत्र, नल जल योजना, विद्युत कनेक्शन, सोलर, महतारी वंदन, किसान क्रेडिट कार्ड, उज्जवला गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, श्रम विभाग से संचालित योजना, उद्यानिकी से संचालित योजना, किसान सम्मान निधि, सिकलसेल व एनिमिया की जाँच से लाभान्वित किया गया।
शिविर स्थल पर सुश्री नेहा पाटले खाद्य निरीक्षक द्वारा राशनकार्ड में नाम काटने एवं नाम जोडने का कार्य कर त्वरित समस्या का निराकरण किया गया। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना के शुभारम कार्यक्रम में सरपंच ग्राम पंचायत पंडरीपानी श्री परसूराम बैगा, सरपंच ग्राम पंचायत धनौली श्री जीवन लाल रौतेल, वरिष्ठ नागरिक श्री ज्ञानेन्द्र उपाध्याय, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री कौशल प्रसाद तेंदूलकर, उप संचालक पंचायत श्री यशवंत बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला श्री एचएन खोटेल, परियोजना अधिकारी एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग विकासखण्ड गौरेला, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा श्री रोशन सराफ, सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री बीएन नायक एवं सभी विभाग के अधिकार-कर्मचारी विभागीय स्टॉल लगाकर पीएम-जनमन योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराया।