Home छत्तीसगढ़ भारतीय युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई गौरेला पेंड्रा मरवाही का जेल भरो आंदोलन

भारतीय युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई गौरेला पेंड्रा मरवाही का जेल भरो आंदोलन

0

पेंड्रा/- प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के आव्हान पर बलौदाबाजार आगजनी प्रकरण पर हो रही द्वेषपूर्ण कार्यवाही एवं मामले का राजनीतीकरण किए जाने के विरोध में जीपीएम युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमन शर्मा एवं NSUI जिलाध्यक्ष अनुज ताम्रकार के नेतृत्व में आज गौरैला पेंड्रा मरवाही में जेल भरो आंदोलन कर कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी देकर विरोध प्रदर्शन किया एवं कहा की उक्त मामले में जहां पुलिस प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी थी उसके बजाय पुलिस निर्दोष सतनामी समाज के युवाओं और कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारियों को गिरफ्तार करने में जुट गई।
बीते दिनों हमारे विधायक देवेंद्र यादव एवं छात्र संगठन एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को भी इसी तरह राजनीतिक द्वेष से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद उनके परिजनों को पुलिस द्वारा धमकाए जाने दबावपूर्वक बयान दर्ज करवाए जाने की शिकायतें भी सामने आने लगी।

छत्तीसगढ़ के इतिहास में ऐसी शर्मनाक घटना नहीं घटी थी जब किसी चुने हुए जनप्रतिनिधि को टारगेट करते हुए उनके खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा षड्यंत्र कर उन्हे फंसाया जाए जोकि भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के बाद पूरे प्रदेश ने देखा। जबकि पुलिस प्रशासन के पास ऐसे कोई भी ठोस सबूत नहीं जो विधायक देवेंद्र यादव को दोषी साबित करते हों। वहीं धारा 160 के तहत उन्हें बयान दर्ज कराने हेतु बलौदाबाजार थाना लाया गया और बलौदाबाजार आगजनी प्रकरण में आरोपी बनाकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जोकि पूर्णतः न्यायलयीन प्रक्रिया और पुलिस प्रोसिडिंग की धज्जियां उड़ाना है आज दिनांक तक देवेन्द्र यादव जी के परिजनों को एफआईआर की प्रति तक नहीं दी गई। जिससे यह साफ प्रतीत होता है कि प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने इस पूरे प्रकरण को विपक्ष की ओर मोड़कर अपना पल्ला झाड़ना चाहती है जो कि निंदनीय है।

छत्तीसगढ़ एक शांत प्रदेश है जहां इस तरह के षड्यंत्र करना शोभनीय नहीं है और प्रदेश के प्रशासनिक व्यवस्था पर एक कालिख के समान है। जिसके विरोध में आज प्रदेशव्यापी जेल भरो आंदोलन किया हुआ कहा गौरेला पेंड्रा मरवाही में लगभग सैकडो कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी देकर विरोध दर्ज किया एवं कहा की अगर जल्द से जल्द इनको रिहा नही किया जाता तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा

इस कार्यक्रम मे युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमन शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उत्तम वासुदेव, जिला NSUI अध्यक्ष अनुज ताम्रकार, जिला महासचिव रवि राय, नगरपंचायत उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, ओमप्रकाश बंका, रमेश साहू, जिला महामंत्री संतोष ठाकुर, पवन केशरवानी, NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम पेंन्द्रो, राकेश मसीह, बाला कश्यप, नीलेश साहू, एवनपाल पैकरा, महेश करसाल, शशांक शर्मा, आशीष सोनी, यश शर्मा, रियांश सोनी, ममता पैकरा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, अजय मिश्रा, भोला नायक, राजकमल गुप्ता, अनिल ठाकुर, नीलेश गुर्जर, राहुल तिवारी, अनिल टांडिया, परमेश्वर कश्यप, शिवांश दुबे, कलीराम मांझी, कौशल राठौर, राजा डहरिया, श्यामू, आर्या, पारस ताम्रकार, कान्हा कछुवाहा, कुणाल, हसनैयन, जुनैद सहित बड़ी संख्या मे युवा कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ता शामिल हुए