Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र बंधी से किया राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ...

कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र बंधी से किया राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ पांच गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई रस्म

0

कलेक्टर ने अपनी मां के सम्मान में लगाए आम के पौधे

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने आज पेंड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत बंधी में आंगनबाड़ी केन्द्र से राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 1 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण युक्त व्यंजनों की प्रदर्शनी के साथ ही बच्चों तथा गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को पोषण युक्त भोजन ग्रहण करने के बारे में बताया जाएगा। कलेक्टर ने पोषण माह मनाने का उद्देश्य के साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुपोषण कोई बीमारी नहीं है, यह भोजन में पोषक तत्वों की कमी से होता है। उन्होंने कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने तथा गर्भवती महिलाओं को स्वथ्य बच्चे के जन्म के लिए प्रोटीन युक्त भोजन, दाल, अंकुरित अनाज, हरी साग-सब्जी, मौसमी फल आदि के सेवन करने कहा। उन्होंने इस अवसर पर 5 गर्भवती महिलाओं को पोषणयुक्त खाद्यान से भरी टोकरी भेंट कर गोद भराई रस्म की अदायगी की। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में अपनी मां के सम्मान में आम के पौधे लगाए भी लगाए।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अतुल परिहार ने भी महिलाओं और बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने राष्ट्रीय पोषण माह, जल शक्ति से नारी शक्ति अभियान और एक पेड़ मां के नाम अभियान के बारे में जानकारी दी। साथ ही महतारी बंदन योजना के सभी हितग्राहियों को अपने घर, आंगन, बाड़ी आदि सुरक्षित स्थान पर एक-एक पौधे लगाने और उसकी देखरेख करने कहा। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती की छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत एवं पर्यावरण संरक्षण पर आधारित शानदार गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में गांव की सरपंच श्रीमती नंदनी नागेश सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवम स्कूली बच्चे उपस्थित थे ।