Home देश कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को रखा बाहर, विराट कोहली शामिल,...

कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को रखा बाहर, विराट कोहली शामिल, सहवाग के साथ ऑल टाइम प्लेइंग XI में खुद को चुना ओपनर

0

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भारत की अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन तैयार की है. इस ऑल टाइम इलेवन में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को जगह नहीं दी. वीरेंद्र सहवाग के साथ उन्होंने खुद को बतौर ओपनर चुना है. विराट कोहली को गंभीर ने भारत के लिए चुनी इस ऑल टाइम इलेवन में 5वें नंबर पर रखा है. महान सचिन तेंदुलकर और पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भी उनकी टीम में जगह मिली है.

टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर के फैसले कई बार हैरान करने वाले होते हैं. उनकी खासियत है कि वो जो भी करते हैं दिल से करते हैं और जो सोचते हैं वो बेझिझक बोलते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब गौतम गंभीर ने अपनी ऑल टाइम इंडिया प्लेइंग इलेवन चुनी. इस टीम में विराट कोहली को तो जगह मिली लेकिन रोहित शर्मा बाहर रह गए. इस टीम में अनिल कुंबले और आर अश्विन दो स्पिनर हैं जबकि तेज गेंदबाजी के लिए जहीर खान और ऑलराउंडर इरफान पठान को रखा है. जसप्रीत बुमराह भी ऑल टाइम इलेवन में नहीं हैं.

गौतम गंभीर का एक वीडियो स्पोर्ट्स कीड़ा ने साझा किया है. इसमें उनको जब अपनी ऑल टाइम इंडिया इलेवन चुनने को कहा गया तो सहवाग के साथ खुद को बतौर ओपनर चुना और रोहित शर्मा को बाहर रखा. गंभीर ने इलेवन के चयन में कहा, मैं और सहवाग बतौर ओपनर टीम में होंगे. राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर चौथे नंबर पर, विराट कोहली 5वें स्थान पर. युवराज सिंह छठे स्थान पर तो महेंद्र सिंह धोनी सातवें नंबर पर, अनिल कुंबले 8, आर अश्विन 9वें नंबर पर, इरफान पठान को मैं 10वें स्थान पर रखना चाहूंगा और जहीर खान का नंबर सबसे आखिर में होगा.

गौतम गंभीर की ऑल टाइम इंडिया इलेवन
गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), अनिल कुंबले, आर अश्विन, इरफान पठान और जहीर खान