Home गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों और छात्रावास-आश्रमों का किया आकस्मिक निरीक्षण

जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों और छात्रावास-आश्रमों का किया आकस्मिक निरीक्षण

0

जिला शिक्षा अधिकारी जे.के. शास्त्री ने आज जिले के विभिन्न प्राथमिक, माध्यमिक, हाई एवम हायर सेकेण्डरी स्कूलों और छात्रावास-आश्रमों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान माध्यमिक शाला कोरजा में सभी प्रधानपाठक सहित शिक्षक उपस्थित पाये गये। शिक्षक द्वारा कक्षा 7वीं में गणित विषय के अध्यापन के दौरान छात्र-छात्राओं से विषय आधारित प्रश्नों का समाधान एवं समय पर इकाई मूल्यांकन कराने के निर्देश प्रधानपाठक को दिये।
छात्रा कुमारी वत्सला वर्मा जो दोनों हाथ व पैर से दिव्यांग है, कि पैर से लिखाई को देखकर उसका उत्साह वर्धन करते हुए प्रोत्साहित किया। हायर सेकेण्डरी स्कूल कोरजा में निरीक्षण दौरान प्राचार्य सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित थे। कक्षा 10वीं में शिक्षक द्वारा गणित विषय के अध्यापन का परीक्षण छात्रों से सवाल करते हुए अध्यापन कराकर गुणवत्ता का परीक्षण किया तथा शिक्षक एवम प्राचार्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने संकुल बैठक में उपस्थित होकर यू-डाईस डाटा पूर्ण कराने, जवाहर नवोदय विद्यालय का प्रवेश पंजीयन कराने एवं छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 3री से 8वीं तक पोर्टल में प्रविष्ट्रि पूर्ण करने हेतु दिशा-निर्देश दिये। साथ ही प्रीमैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास कोरजा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय प्राथमिक शाला कोरजा, खम्हलीकला, माध्यमिक शाला पण्डरीपानी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित मिले। स्कूलों में आवश्यक साफ-सफाई के साथ छात्रों के उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये। आश्रम पण्डरीपानी के निरीक्षण के दौरान अधीक्षक सहित आश्रम के कर्मचारी उपस्थित मिले। आश्रम की आवश्यक साफ-सफाई मीनू अनुसार बच्चों को प्रदाय किये जाने वाले भोजन एवम आवश्यक सुविधाओं की जानकारी लेते हुए अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। शासकीय हाईस्कूल अंधियारखोह के निरीक्षण के दौरान 4 शिक्षकों में 3 शिक्षक उपस्थित मिले। सोनम कौशिक चिकित्सा अवकाश पर रही, स्कूल में दर्ज 79 बच्चों में 42 बच्चों कि उपस्थिति पर प्रभारी प्राचार्य को उपस्थिति शत्-प्रतिशत् बढ़ाने का निर्देश दिये।
प्रीमैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास का अकस्मिक निरीक्षण के दौरान अधीक्षक नोहर सिंह धुर्वे सहित छात्रावास पर उपस्थित रहे। छात्रावास में दर्ज 50 छात्रों में 32 छात्र उपस्थित रहे छात्रावास में आवश्यक साफ-सफाई के दिशा-निर्देश दिये गये।