Home गौरेला पेंड्रा मरवाही जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बस्ती में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण...

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बस्ती में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में 35 आवेदन निराकृत

0

*योजनाओं की जानकारी रखेंगे तभी उसका सही ढंग से लाभ ले पाएंगे : कलेक्टर*

*विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को दी गई योजनाओं की जानकारी*

*गोद भराई एवं अन्नप्राशन के साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित*

गौरेला विकासखंड के सुदुर वनांचल ग्राम पंचायत बस्ती में आज जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न मांगों एवं शिकायतों से संबंधित कुल 72 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 35 आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर ही किया गया। शेष आवेदनों को यथाशीघ्र निराकृत करने संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए पंचायत स्तर पर जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित होकर जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। साथ ही विभागीय स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि आप लोग योजनाओं की जानकारी रखेंगे तभी उसका सही ढंग से लाभ ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से योजनाओं की जानकारी, पात्रता, पंजीयन, आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा शिविर में अपनी समस्याओं मांगों एवं शिकायतों का समाधान करा सकते हैं।
जनपद पंचायत अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा एवं गणमान्य नागरिक बृजलाल सिंह राठौर ने भी शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया और शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने कहा। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के तहत चार गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और दो शिशुवती महिलाओं के बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, मछली पालन, कृषि विभाग की योजनाओ के तहत आयुष्मान कार्ड, अतिरिक्त पोषण आहार पैकेट, मछली जाल, स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र एवं कीटनाशक दवाईयों का वितरित किया गया।