Home छत्तीसगढ़ श्री रामलला दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर...

श्री रामलला दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर कलेक्टर ने किया रवाना

0

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 03 सितंबर 2024/श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना के तहत जिले के 48 तीर्थयात्रियों को आज कलेक्ट्रेट परिसर से बिलासपुर रेल्वे स्टेशन के लिए रवाना किया गया। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी और गणमान्य नागरिक श्री कन्हैया राठौर ने तीर्थयात्रियों के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए प्रस्थान किया। ये सभी तीर्थयात्री बिलासपुर से ट्रेन से श्री रामलला दर्शन करने अयोध्या धाम जा रहे हैं। तीर्थयात्रियों को रवाना करने से पहले कलेक्टर ने सभी तीर्थ यात्रियों को मिठाई खिलाया और गुलाब का पुष्प भेंट कर उनके मंगलमय यात्रा की कामना की। तीर्थयात्रियों के दल में गौरेला विकासखण्ड से 18, पेंड्रा विकासखण्ड से 17 एवं मरवाही विकासखण्ड से 13 तीर्थयात्री शामिल है। इनमें 23 महिला और 25 पुरूष तीर्थयात्री शामिल है। तीर्थ यात्रियों के रवानगी के अवसर पर परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) के पी तेंदुलकर, एसडीएम पेंड्रारोड अमित बेक, जनपद सीईओ गौरेला एच एस खोटेल, जनपद सीईओ पेण्ड्रा संजय शर्मा उपस्थित थे।